तलाक रोकेगा लव बैंक

Webdunia
शनिवार, 13 फ़रवरी 2010 (00:50 IST)
वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर भारत में अपनी तरह के पहले लव बैंक की शुरुआत की जाएगी।

आकाश फर्टिलिटी सेंटर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्सुअल मेडीसिन के निदेशक डॉ. टी कामराज ने कहा कि पति-पत्नी के बीच प्रेम घटने से मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। इससे समाज में तलाक की घटनाएँ आम बात हो गई हैं। इसे दूर करने के लिए यौन विज्ञान पर शनिवार को आयोजित होने वाले पाँचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लव बैंक का उद्घाटन किया जाएगा।

डॉ. कामराज ने कहा कि वेलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी युगल जमकर खुशियाँ मनाते हैं लेकिन इसी के साथ-साथ समाज में तलाक की घटनाएँ भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि लव बैंक स्थापित करने का उद्देश्य इस बात को सुनिश्चित करना है कि प्रेमी युगल विवाह के बाद जीवन भर आपसी प्रेम और लगाव बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि शादी के कुछ महीनों के बाद ही नवविवाहित जोड़े के बीच रोमांस घटने लगता है, जो तलाक का मुख्य कारण बनता है। डॉ. कामराज ने कहा कि लव बैंक समय-समय पर पति-पत्नी के बीच कांउसिलिंग सत्र आयोजित करेगा तथा महीने में कई कक्षाएँ चलाएगा ताकि वे जीवनभर प्रेमपूर्वक रह सकें।

डॉ. कामराज ने कहा कि प्रेमी जोड़ों को आपसी प्यार बनाए रखने के लिए अपने हमसफर को कभी भी धोखा नहीं देना चाहिए। उन्हें दुखी नहीं करना चाहिए। उनके प्रति ईमानदारी बरतनी चाहिए। कोई भी निर्णय आपसी सहमति से लेने के साथ ही सप्ताह में 15 घंटे प्रेमियों की तरह बिताने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 500 प्रतिनिधियों को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है और अगले एक वर्ष के अंदर 50 हजार अन्य प्रतिनिधियों को शामिल करने का लक्ष्य है। इसमें सभी उम्र के प्रेमी जोड़े शामिल होंगे। (वार्ता)

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा