ताज पर हमला करने वाले भारतीय-कसाब

Webdunia
सोमवार, 18 जनवरी 2010 (21:01 IST)
बार-बार बयान बदलने का सिलसिला जारी रखते हुए पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब ने 26 नवंबर को मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले से जुड़े मुद्दे की सुनवाई कर रही विशेष अदालत से सोमवार को कहा कि होटल ताज पर हमला करने वाले चारों आतंकवादी भारतीय थे।

अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए साक्ष्य पर अदालत कसाब का बयान दर्ज कर रही है। कसाब ने विशेष न्यायाधीश एमएल टहलियानी ने कहा कि जहाँ ताज होटल पर हमले में शामिल आतंकवादियों में से एक कश्मीरी था तो एक अन्य गुजरात का था।

कसाब ने दावा किया कि ताज पर हमला करने वाला तीसरा आतंकवादी अबू इस्माइल मुंबई का था। अभियोजन पक्ष के अनुसार इस्माइल को पुलिस ने गिरगाँव चौपाटी पर उस वक्त मार डाला, जब वह कसाब के साथ भागने का प्रयास कर रहा था। हालाँकि कसाब ने ताज पर हमला करने वाले चौथे आतंकवादी की पहचान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

पाकिस्तानी आतंकवादी अदालत में लगातार विरोधाभासी बयान दे रहा है। जहाँ एक वक्त कसाब ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि गिरगाँव चौपाटी में पकड़े जाने से पहले अबू इस्माइल के साथ उसने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर लोगों पर गोलियाँ चलाईं, वहीं बाद में उसने इस बात का खंडन किया कि वह आतंकवादी हमले में शामिल था।

कसाब ने यह दावा तब किया जब न्यायाधीश टहलियानी ने जानना चाहा कि क्या उसे मारे गए आतंकवादियों के बारे में कुछ कहना है। इन आतंकवादियों की पहचान प्रत्यक्षदर्शियों ने की थी। जब न्यायाधीश ने पूछा कि उसे कैसे पता चला कि अबू इस्माइल मुंबई का था तो कसाब ने कहा कि मैं उसके चेहरे से बता सकता हूँ। इस पर न्यायाधीश टहलियानी ने हलके अंदाज में पूछा कि क्या वह मराठी मानुस की तरह लगता है।

शुरुआत में अपना गुनाह कबूल करने के बाद कसाब ने हाल में मुंबई हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था। उसने अदालत से कहा कि वह पाकिस्तान से मुंबई हमले से कुछ दिन पहले समझौता एक्सप्रेस से भारत आया था और आतंकवादी हमले से एक दिन पहले पुलिस ने गिरगाँव चौपाटी से उसे पकड़ा था।

बाद में अदालत के बाहर विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कसाब के दावे को ‘बेतुका और मनगढ़ंत’ बताया। उन्होंने कहा कि वह लगातार अपने बयान से पलट रहा है और यह उनमें से एक है। यह किसी भी तरह से अभियोजन पक्ष के मामले को कमजोर नहीं करेगा। ( भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

बागेश्वर धाम में पीएम मोदी बोले, सबका इलाज, सबका आरोग्य

LIVE: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

CAPC में बोले ट्रंप, वोटर टर्नआउट के लिए भारत को दिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?