Hanuman Chalisa

नरेंद्र मोदी को पार्टी की कमान सौंपे जाने पर जश्न

Webdunia
शनिवार, 14 सितम्बर 2013 (01:15 IST)
नई दिल्ली-अहमदाबाद। नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा पर शुक्रवार को गुजरात से दिल्ली समेत पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।
PTI

नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर त्योहार जैसा माहौल था और आंध्रभवन से ली मिरीडियन होटल तक की सड़के बंद थी और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पार्टी ध्वज लिए पटाखे चला रहे थे और मिठाई बांट रहे थे। इस दौरान टोपी पहने दाढ़ी वाले कुछ लोगों भी समर्थन में आए थे, कई लोग यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि क्या उनकी दाढ़ी असली है। इन्हें हनुमान गदा भेंट की गई।

गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटी। मोदी की मां हिराबा को मुख्यमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने मिठाई खिलाई, जो अभी उनके साथ गांधीनगर में सेक्टर 22 में रहती हैं।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर जब भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष आरसी फालदू ने इसकी जानकारी दी, तब ढोल नगाड़ों से लैस सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना को देखते हुए काफी पहले से ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहां एकत्र होना शुरू कर दिया था।

बड़ोदारा, सुरत, बलसाड़, राजकोट समेत अन्य स्थानों पर जश्न का माहौल था। मोदी के प्रशंसक और आम लोगों को मिठाइयां बांटते देखा गया। नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने का उत्तरप्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त खुशी जाहिर की है। कार्यकर्ताओं के साथ ही नेताओं ने भी इच्छा जताई है कि वे प्रदेश की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार की सुबह से ही जश्न का माहौल था। दिन ढलने के साथ नेताओं एवं कार्यकताओं का जमावड़ा बढता गया। शाम को जैसे ही दिल्ली में मोदी की ताजपोशी की घोषणा हुई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की, पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिये जाने से कार्यकर्ताओं में जोश की लहर उमड़ गयी। मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।

मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की नई दिल्ली में घोषणा करते ही वीर चंद पथ पर पार्टी कार्यालय में जमा हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर पटाखे जलाए और करीब एक घंटे तक आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी। जयपुर, भोपाल समेत देश के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फटाखे जलाये और मिठाइयां बांटी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold ने लगाई ऊंची छलांग, 2 हफ्ते के हाईलेवल पर दाम, चांदी में भी आई तेजी, बैंक ऑफ अमेरिका का बड़ा बयान

SIR में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कौनसा फॉर्म भरें और उसके साथ कौनसे दस्तावेज लगेंगे

Delhi blasts के बीच नूंह से वकील गिरफ्तार, ISI को देता था खूफियां जानकारियां

Aadhaar अपडेट के नए नियम लागू, UIDAI ने जारी की 2025 की नई गाइडलाइंस, बदले डॉक्टूमेंट्‍स के नियम

दिल्ली ब्लास्ट : NIA ने गिरफ्तार किया एक और आतंकी, क्या है उसका अल फलाह यूनिवर्सिटी से कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

रूस और यूक्रेन युद्ध के अंत की ट्रम्प की 28 सूत्रीय योजना

Assam Anti Polygamy Bill : बहुविवाह पर कड़ा कानून, इस राज्य में पारित हुआ विधेयक, 7 साल की जेल के देना होगा मुआवजा

भारत की परंपरा संतों, ऋषि-मुनियों व महापुरुषों के त्याग-बलिदान की महागाथा : योगी आदित्यनाथ

विकसित उत्तर प्रदेश 2047 : मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकताओं में इंडस्ट्रियल व इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार मुख्य रूप से शामिल

अन्नदाता किसानों को अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराएगी डबल इंजन सरकार