नवजीवन ट्रस्ट है राष्ट्रपिता का उत्तराधिकारी

Webdunia
गुरुवार, 5 मार्च 2009 (00:54 IST)
केन्द्र सरकार महात्मा गाँधी के व्यक्तिगत सामान की नीलामी रोकने के लिए जहाँ प्रयासों में जुटी है, वहीं 1940 में राष्ट्रपिता द्वारा की गई वसीयत बताती है कि उनकी सभी संपत्ति का कानूनी उत्तराधिकारी अहमदाबाद स्थित नवजीवन ट्रस्ट है।

महात्मा गाँधी ने वसीयत में अपनी संपत्ति और अपनी लिखित रचनाओं का कानूनी उत्तराधिकारी ट्रस्ट को बनाया था। इस वसीयत की एक प्रति पीटीआई के पास है।

वसीयत में गाँधीजी ने लिखा है मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कोई संपत्ति है। बहरहाल, सामाजिक परंपरा या कानून के अनुसार जिसे मेरा माना जाता है, कोई भी चल या अचल संपत्ति किताबें आलेख आदि जिनमें मैंने लिखा है या आगे लिखूँगा भले ही वे प्रकाशित या अप्रकाशित हों, उन सभी का कॉपीराइट मैं नवजीवन ट्रस्ट को उत्तराधिकारी के रूप में सौंपता हूँ, जिसे मैं अपना उत्तराधिकारी घोषित करता हूँ।

महात्मा गाँधी के पाँच निजी सामान की गुरुवार को न्यूयॉर्क में एंटीकोरम ऑक्शनर द्वारा नीलामी होना तय है। इनमें राष्ट्रपिता का धातु की फ्रेम वाला ऐतिहासिक गोल चश्मा, एक जेबघड़ी चप्पल और बरतन शामिल हैं।

नवजीवन ट्रस्ट की स्थापना महात्मा गाँधी ने मोहनलाल भट्ट के साथ की थी और इसकी डीड ऑफ ट्रस्ट का पंजीकरण 26 मई 1929 को हुआ था। गाँधीजी की वसीयत हस्तलिखित है और इस पर 20 फरवरी 1940 को हस्ताक्षर किए गए थे। इसमें प्यारेलाल नायर और किशोरलालजी मशरूवाला के नाम गवाह के तौर पर हैं।

जिस समय वसीयत पर हस्ताक्षर किए गए सरदार वल्लभभाई पटेल, महादेव हरिभाई देसाई और नरहरि द्वारकादास पारिख ट्रस्ट के न्यासी थे।
वसीयत के अनुसार गाँधीजी ने इसे लागू करवाने की जिम्मेदारी महादेव हरिभाई देसाई और नरहरि द्वारकादास पारिख को सौंपी थी।

राष्ट्रपिता ने यह भी कहा था कि उनके निधन के बाद नवजीवन ट्रस्ट उनकी किताबों की बिक्री और कॉपीराइट से मिलने वाले धन का 25 प्रतिशत हर साल हरिजन सेवक संघ को सौंपेगा।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को नवजीवन ट्रस्ट के इस अनुरोध पर एक अंतरिम स्थगनादेश जारी किया था कि नीलाम की जाने वाली गाँधीजी की निजी वस्तुओं की बिक्री नहीं की जा सकती, क्योंकि वे भारत की हैं और उन्हें देश से गैर कानूनी ढंग से ले जाया गया है।

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची

रूस ने यूक्रेन पर दागे 100 से ज्‍यादा ड्रोन, नागरिक इलाकों को बनाया निशाना, 10 लोगों की मौत, 3 बच्चों समेत कई घायल

Helmets Rules Change : हेलमेट को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फरमान, BIS का बड़ा कदम

YouTuber ज्योति मल्होत्रा ​​की न्यायिक हिरासत बढ़ाई, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में हुई पेश