नहीं टूटा था राष्ट्रपति के विमान से संपर्क

Webdunia
शुक्रवार, 24 सितम्बर 2010 (13:10 IST)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को ऐजल ले कर जा रहे विमान का वायु यातायात नियंत्रण से संपर्क कभी नहीं टूटा और एटीसी के मॉनीटर में तकनीकी खराबी आने के तत्काल बाद विमान का संपर्क वैकल्पिक रेडियो फ्रिक्वेन्सी से स्थापित कर दिया गया था।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि वैमानिकी नियामक डीजीसीए पूरे मामले की जाँच करेगा।

गौरतलब है कि कल सुबह कोलकाता हवाईअड्डे से विमान राष्ट्रपति को लेकर रवाना हुआ। कुछ ही देर बाद करीब तीन मिनट तक पश्चिमी रडार के मॉनीटर पर कुछ भी नजर नहीं आया।

प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति के विमान का एटीसी से संपर्क कभी नहीं टूटा। एक मॉनीटर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद विमान का संपर्क एक अलग फ्रिक्वेन्सी के साथ दूसरे मॉनीटर से कर दिया गया। तीन मिनट बाद, पहले मॉनीटर को भी सुधार लिया गया।

प्रवक्ता का बयान इन खबरों के संदर्भ में था कि राष्ट्रपति के विमान का कोलकाता से ऐजल जाते समय एटीसी से संपर्क टूट गया था।

कोलकाता हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि कल हुई इस घटना के बाद एटीसी ने रेडियो सिग्नल के माध्यम से विमान के चालक दल के साथ संपर्क बनाए रखा।

जिस समय पश्चिमी रडार में तकनीकी खराबी आई उस समय विमान उड़ान भरने के बाद बागडोगरा वायुक्षेत्र में था। इसे तत्काल दूसरे मॉनीटर से जोड़ा गया।

सूत्रों के अनुसार, करीब तीन मिनट में इंजीनियरों ने खराबी दूर कर दी। राष्ट्रपति और उनके साथ गए अधिकारी बिल्कुल सुरक्षित थे और मिजोरम की राजधानी पहुँच गए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश