'नेहरू जैकेट' 10 शीर्ष राजनीतिक पहनावों में

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (14:44 IST)
अपने करिश्माई व्यक्तित्व के लिए दुनियाभर में मशहूर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की विश्व प्रसिद्ध ‘नेहरू जैकेट’, क्यूबा के कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो का ट्रैक सूट और चीन के पूर्व राष्ट्रपति माओ त्से तुंग के ‘सफारी सूट’ को अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम ने दुनिया के 10 शीर्ष राजनीतिक पहनावे में शामिल किया है।

अमेरिका में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से हाथ अजमाने की कोशिश कर रहे रिक सांतोरूम के स्वेटर को मिल रही जबरदस्त प्रशंसा के बीच टाइम पत्रिका ने दुनिया के 10 शीर्ष राजनीतिक पहनावों की सूची जारी की।

पत्रिका ने अपने वेबसाइट पर जारी इस सूची में रिक सांतोरूम के स्वेटर को पहले, फिदेल कास्त्रो के ट्रैक सूट को दूसरे और पश्चिमी देशों में पुरूष राजनेताओं द्वारा पहने जाने वाले सूट को तीसरे स्थान पर रखा है।

इस सूची में उत्तर कोरिया के ‘डियर लीडर’ किम जोंग के सफारी सूट और काले चश्मे को चौथे, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के आगे से खुलने वाले स्वेटर (कार्डिगन) को पांचवें और चीनी नेता माओत्से तुंग के बहुचर्चित ‘माओ सूट’ को छठे स्थान पर रखा है।

टाइम ने ‘चाचा नेहरू’ की जैकेट को इस सूची में सातवें पायदान में रखा है। टाइम ने उनके बारे में लिखा कि कुछ नेता अपने पसंदीदा पहनावे को लोकप्रिय बनाते हैं जबकि कुछ चुनिंदा नेता ऐसे होते हैं जिनके कपड़े का नाम उनके नाम से जुड़ जाता है।

अमेरिकी पत्रिका ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के मामले में कुछ ऐसा ही था जिन्होंने अपने मार्गदर्शक महात्मा गांधी के कहने पर देश की बागडोर संभाली और स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने।

टाइम ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महात्मा गांधी जहां घर का बुना कपड़ा पहनते थे वहीं ‘नेहरू जैकेट’ उत्तर भारत में पहनी जाने वाले अचकन की तरह थी। यह कुछ मोटे कपड़े से बनती थी और बंद गले की होती थी।

रिपोर्ट में कहा गया है ‍कि पश्चिमी बाजार में जब इस कपड़े को पेश किया गया तो इस तरह की जैकेट के साथ ‘नेहरू’ का नाम जुड़ गया क्योंकि करिश्माई व्यक्तित्व के धनी नेहरू ने लोगों में इस तरह की जैकेट स्टाइल को लोकप्रिय बनाया था। केवल नेहरू ही ऐसे महत्वपूर्ण व्यक्ति नहीं थे जो इसके साथ जुड़े रहे बल्कि बीटल्स और उनके साथ साथ साम्मी डेविस जूनियर ने भी इस जैकेट से प्रेरणा ली थी। जूनियर का दावा था कि उनके पास ऐसे 200 जैकेट हैं।

टाइम ने दुनिया के 10 शीर्ष राजनीतिक पहनावे में लीबिया तानाशाह और खुद को ‘ब्रदर लीडर’ बताने वाले मुअम्मर गद्दाफी की अरबी पोशाक को आठवें स्थान पर, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के ‘पैंट सूट’ को नौवें स्थान पर और अमेरिकी प्रांत अलास्का की पूर्व गवर्नर सारा पालिन के ‘चश्मे’ को 10वें नंबर पर रखा है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या होगा जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने सामने होंगे नरेन्द्र मोदी और शहबाज शरीफ

भारत ने बचाई Pakistan के लोगों की जान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हुई बात

क्या है Google Search में नया AI Mode, यूजर के लिए सर्च कैसे होगी आसान

PM मोदी ग्रेजुएशन डिग्री मामला, CIC के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया रद्द, DU ने दी थी चुनौती

दहेज, पति का अफेयर, रीलबाजी और ब्यूटी पार्लर, ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी के मर्डर की सनसनीखेज कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अध्ययन का निष्कर्ष, AI chatbot आत्महत्या से जुड़े सवालों का सटीक जवाब देने में कारगर नहीं

मोदी जी! आपसे यह उम्मीद नहीं थी, आपने बंगाल के लोगों को चोर कहा

ये हैं भारत के 10 सबसे अमीर जिले, देखिए क्या आपके जिले का नंबर है लिस्ट में

ट्रंप टैरिफ का असर, तिरुपुर, नोएडा, सूरत की निर्यात इकाइयों ने उत्पादन रोका

अधकुवारी में भूस्खलन, वैष्णो देवी यात्रा रोकी