पक्षियों ने लगाई विमानन कंपनियों को करोड़ों की चपत

Webdunia
बुधवार, 18 नवंबर 2009 (17:32 IST)
पक्षियों ने इस साल देश की नागर विमानन कंपनियों को कम से कम 7 करोड़ रुपए का नुकसान पहुँचाया है। वास्तव में पक्षियों के विमानों से टकराने की वजह से कंपनियों को यह नुकसान हुआ है।

सरकार द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अक्टूबर के अंत तक विभिन्न घरेलू एयर लाइनों के विमानों से पक्षियों के टकराने की 241 घटनाएँ दर्ज की गईं। पिछले वर्ष इसी अवधि में ऐसे 277 मामले दर्ज किए गए। इनमें एयर इंडिया में 24, जेट में 49, किंगफिशर 60, इंडिगो 27, स्पाइस जेट 30, पैरामाउंट 1 और गो एयर ने ऐसी 7 घटनाओं की सूचना दी। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने ऐसे 34 और अन्य विमानों ने 6 मामलों की रपट दी।

ऐसी घटनाओं के कारण इस वर्ष स्पाइस जेट को 5.57 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा, जबकि जेट एयरवेज को 8.91 लाख रुपए, इंडिगो को 87 लाख रुपए और गोएयर को 45.6 लाख रुपए की चपत लगी। एयर इंडिया और किंगफिशर को हुए नुकसान के आँकड़े उपलब्ध नहीं हैं।

नागर विमानन मंत्रालय द्वारा गठित राष्ट्रीय पक्षी नियंत्रण समिति (एनबीसीसी) ने विमानों से पक्षियों के टकराने की बढ़ती घटना को देखते हुए सुरक्षा संबंधित गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को नागर विमानन सचिव एमएम नांबियार से मुलाकात की।

इस समस्या के निबटने के लिए एनबीसीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देश पर नागर विमानन महानिदेशालय ने जो कार्रवाई की, बैठक में उन पर चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि नए नियमों के तहत हवाईअड्डा एवं हवाईपट्टी क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में मरे हुए पशु-पक्षियों को खुला फेंकने की रोकथाम के लिए प्रावधान सख्त किए हैं क्योंकि इनसे पक्षी आकर्षित होते हैं। ऐसे मामले में एक लाख रुपए का जुर्माना या तीन महीने की कैद या दोनों की सजा का प्रावधान है।

बैठक में विभिन्न निजी एवं सार्वजनिक हवाई अड्डों पर विमानों से पक्षियों के टकराने की घटना रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों एवं तरीकों की डीजीसीए द्वारा समीक्षा की गई। इसके अलावा विमानन कंपनियों द्वारा ऐसी (पक्षी से टकराने) घटना की रिपोर्टिंग के लिए ऑनलाइन प्रणाली लगाना अनिवार्य कर दिया गया और कंपनियों को इसकी सूचना डीजीसीए की वेबसाइट पर देनी होगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

हिंदू कप्तान होने के कारण बांग्लादेशियों ने मैच में किया पाकिस्तानियों का समर्थन (Video)

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

Indore: भगवान गणेश की आपत्तिजनक प्रतिमाओं को लेकर विवाद, 3 मूर्तिकारों पर मामला दर्ज