पड़ोस में स्थितियाँ ‘विस्फोटक’: एयर चीफ

Webdunia
शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2010 (18:42 IST)
भारतीय वायुसेना प्रमुख पी.वी. नाइक ने देश के पड़ोस में मौजूदा सुरक्षा स्थितियों को ऐसे ‘ज्वालामुखी’ की संज्ञा दी है, जो किसी भी समय फट सकता है। नाइक ने जवानों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की आंतरिक और बाह्य चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहें।

नाइक ने वायुसेना दिवस परेड को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिस्थितियाँ किसी ज्वालामुखी की तरह हैं, जो बिना चेतावनी के किसी भी समय आपकी दक्षताओं की परीक्षा ले सकती हैं। ऐसे समय में त्वरित कार्रवाई की जरूरत होती है।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि जटिल और गहन खतरों से बचने के लिए अभियान स्तर की तैयारियाँ सबसे अहम होती हैं। नाइक ने इस बात पर भी जोर दिया कि वायुसेना खुद को अगले पाँच से सात साल में सक्षम हवाई शक्ति में बदल लेगी।

उन्होंने कहा कि भविष्य में 126 एमएमआरसीए, हवा में ईंधन भरने की क्षमता वाले विमानों और अवाक्स को शामिल किए जाने से तकनीकी स्तर पर नई चुनौतियाँ आएँगी, जिन्हें पूरा करने के लिए नए प्रकार की दक्षताओं की जरूरत होगी।

उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि एएसएनईटी जैसे नए संचार नेटवर्क ने वायुसेना के अपने अभियानों को पूरा करने के तरीके को बदल दिया है और वायुसेना नेटवर्क केंद्रित हवाई शक्ति बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है।

नाइक के मुताबिक हम पर नई तकनीकों को ग्रहण करने और वायुसेना की सभी मैदानी और हवाई संपत्ति को प्रभावी तौर पर सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है। बाद में नाइक ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा स्थिति को इसलिए ‘विस्फोटक’ की संज्ञा दी क्योंकि कोई नहीं जानता कि स्थितियाँ कब विपरीत हो जाए।

सेना के आधुनिकीकरण और इसमें नई तकनीकों को शामिल करने के बारे में वायुसेना प्रमुख नाइक ने कहा कि अगले दशक तक सेना के बेड़े में एमएमआरसीए और पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (एफजीएफए) शामिल हो जाएँगे, इनसे सेना को राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने मे मदद मिलेगी।

एफजीएफए के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन्हें 2017 तक वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। नाइक ने इनकी अमेरिकी वायुसेना के एफ-22 राप्टर से तुलना भी की।

नाइक ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं सोचता हूँ कि काश मैं इन आधुनिक विमानों को उड़ाने के लिए दोबारा वायुसेना में शामिल हो सकता।(भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्‍तार

यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, सरयू नहर में गिरी SUV, 11 श्रद्धालुओं की मौत

LIVE: चिदंबरम बोले, शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है चुनाव आयोग

28 राज्यों को मिले नए भाजपा अध्यक्ष, कब आएगा यूपी का नंबर, किसका दावा सबसे मजबूत?

बिहार से किस तरह तमिलनाडु पहुंचा SIR विवाद, चिदंबरम ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल