dipawali

पत्रकार जिग्ना वोरा को जेल भेजा

Webdunia
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (18:23 IST)
वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार पत्रकार जिग्ना वोरा और छोटा राजन गिरोह के सदस्य पॉलसन जोसेफ को एक विशेष अदालत ने 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अभियोजक दिलीप शाह ने अदालत को बताया कि क्राइम ब्रांच दोनों की पुलिस हिरासत की मांग नहीं कर रही है क्योंकि दोनों से आगे हिरासती पूछताछ की दरकार नहीं है। इस पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के तहत विशेष अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया।

इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में क्राइम ब्रांच ने एक आवेदन देकर 2005 के शस्त्र मामले के एक अन्य आरोपी सतीश कालिया की हिरासत की मांग की। अदालत द्वारा अनुरोध मान लिए जाने पर उसे दक्षिण मुंबई में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। कालिया राजन गैंग का कथित शॉर्प शूटर है और इस समय डे हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में है।

एशियन ऐज की डिप्टी ब्यूरो चीफ जिग्ना वोरा को 25 नवंबर को मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था और उस पर डे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उसकी मोटरसाइकिल का लाइसेंस प्लेट नंबर और उसका पता राजन को देने का आरोप है।

जोसेफ को इससे पूर्व गिरफ्तार किया गया था और उसे समय समय पर पुलिस और न्यायिक हिरासत में भेजा जाता रहा है। वोरा की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने जोसेफ की पुलिस हिरासत की मांग की थी ताकि उससे पूछताछ की जा सके। अब चूंकि वह पूछताछ हो चुकी है इसलिए उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शहर के टेबलॉयड ‘मिड डे’ में काम करने वाले डे की कथित रूप से राजन के इशारे पर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि राजन ने भाड़े के हत्यारों को इस काम के लिए पांच लाख रुपए दिए थे और उन्होंने 11 जून को डे को मुंबई के उपनगरीय इलाके पवई में मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस ने तीन दिसंबर को गिरफ्तार आरोपियों रोही थंगप्पन जोसेफ उर्फ सतीश कालिया, अभिजीत शिंदे, अरुण डाके, सचिन गायकवाड़, अनिल वाघमोड़े, नीलेश शेंगदे, मंगेश अगवाने, विनोद असरानी, पॉलसन जोसेफ और दीपक सिसोदिया के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

पुलिस का आरोप है कि राजन डे द्वारा लिखे गए दो लेखों से चिढ़ा हुआ था, जिसमें उसकी बुराई की गई थी। पत्रकार की हत्या करके वह मीडिया को यह संदेश देना चाहता था कि उसके खिलाफ लिखने वालों को वह निशाने पर लेगा। 3055 पन्ने के इस आरोपपत्र में कहा गया है कि जिग्ना ने प्रोफेशनल रंजिश के चलते राजन को डे की हत्या के लिए उकसाया। पुलिस के अनुसार बाद में वोरा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। वह मामले में गिरफ्तार 11वीं आरोपी है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को लेफ्टिनेंट जनरल की चेतावनी, और भी घातक होगा Operation Sindoor 2.0

Vivo ने त्योहारी सीजन में सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च कर बढ़ाई Samsung टेंशन, iPhone 17 को देंगे कड़ी टक्कर

सिवनी हवाला कांड में SDOP पूजा पांडे समेत 6 गिरफ्तार, 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती का केस, बोले CM , किसी को बख्शा नहीं जाएगा

बेलगाम ट्रैफिक के आगे बेबस पुलिस, इंदौर का निकला दम, जिम्‍मेदार बोले- दिक्‍कत तो है पर सुधारेंगे, करेंगे इंजीनियरिंग प्‍लान

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर BJP शामिल, जानिए कहां से लड़ेंगी चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

अयोध्या दीपोत्सव में 2000 कलाकार करेंगे अद्भुत कला का मंचन

Bihar Elections 2025 के लिए BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 12 उम्मीदवारों के नाम, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला टिकट

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

नारी सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में उत्तर प्रदेश लिख रहा नया अध्याय