पत्रकार जिग्ना वोरा को जेल भेजा

Webdunia
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011 (18:23 IST)
वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार पत्रकार जिग्ना वोरा और छोटा राजन गिरोह के सदस्य पॉलसन जोसेफ को एक विशेष अदालत ने 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अभियोजक दिलीप शाह ने अदालत को बताया कि क्राइम ब्रांच दोनों की पुलिस हिरासत की मांग नहीं कर रही है क्योंकि दोनों से आगे हिरासती पूछताछ की दरकार नहीं है। इस पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून के तहत विशेष अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया।

इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में क्राइम ब्रांच ने एक आवेदन देकर 2005 के शस्त्र मामले के एक अन्य आरोपी सतीश कालिया की हिरासत की मांग की। अदालत द्वारा अनुरोध मान लिए जाने पर उसे दक्षिण मुंबई में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। कालिया राजन गैंग का कथित शॉर्प शूटर है और इस समय डे हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में है।

एशियन ऐज की डिप्टी ब्यूरो चीफ जिग्ना वोरा को 25 नवंबर को मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था और उस पर डे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे उसकी मोटरसाइकिल का लाइसेंस प्लेट नंबर और उसका पता राजन को देने का आरोप है।

जोसेफ को इससे पूर्व गिरफ्तार किया गया था और उसे समय समय पर पुलिस और न्यायिक हिरासत में भेजा जाता रहा है। वोरा की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच ने जोसेफ की पुलिस हिरासत की मांग की थी ताकि उससे पूछताछ की जा सके। अब चूंकि वह पूछताछ हो चुकी है इसलिए उसे वापस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शहर के टेबलॉयड ‘मिड डे’ में काम करने वाले डे की कथित रूप से राजन के इशारे पर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि राजन ने भाड़े के हत्यारों को इस काम के लिए पांच लाख रुपए दिए थे और उन्होंने 11 जून को डे को मुंबई के उपनगरीय इलाके पवई में मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस ने तीन दिसंबर को गिरफ्तार आरोपियों रोही थंगप्पन जोसेफ उर्फ सतीश कालिया, अभिजीत शिंदे, अरुण डाके, सचिन गायकवाड़, अनिल वाघमोड़े, नीलेश शेंगदे, मंगेश अगवाने, विनोद असरानी, पॉलसन जोसेफ और दीपक सिसोदिया के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

पुलिस का आरोप है कि राजन डे द्वारा लिखे गए दो लेखों से चिढ़ा हुआ था, जिसमें उसकी बुराई की गई थी। पत्रकार की हत्या करके वह मीडिया को यह संदेश देना चाहता था कि उसके खिलाफ लिखने वालों को वह निशाने पर लेगा। 3055 पन्ने के इस आरोपपत्र में कहा गया है कि जिग्ना ने प्रोफेशनल रंजिश के चलते राजन को डे की हत्या के लिए उकसाया। पुलिस के अनुसार बाद में वोरा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। वह मामले में गिरफ्तार 11वीं आरोपी है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण