भगतसिंह की जाति के उल्लेख पर विवाद

Webdunia
मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (19:13 IST)
कांग्रेस के मुखपत्र ‘कांग्रेस संदेश’ के नए अंक में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगतसिंह और राजगुरु की जाति का उल्लेख किए जाने की तीखी आलोचना करते हुए भाजपा ने सोनिया गाँदी की अध्यक्षता वाली पार्टी से देशवासियों से माफी माँगने को कहा है। कांग्रेस ने हालाँकि इसे खास महत्व नहीं देते हुए कहा कि इसका अलग अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए क्योंकि यह जीवनी वृत्तांत का हिस्सा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह राष्ट्र के नायकों का अपमान है और ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस और उसकी सरकार ने राष्ट्र के महानायकों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पुस्तकों के प्रकाशनों के जरिए कांग्रेस पहले भी कई बार ऐसा करती आई है, लेकिन अब वह सारी सीमाएँ लाँघ गई है। कांग्रेस पार्टी को इसके लिए देश से माफी माँगनी चाहिए।
‘कांग्रेस संदेश’ के मार्च अंक में भगतसिंह का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि वे ‘जाट सिख परिवार में जन्मे’ और राजगुरु के संबंध में कहा गया कि वे ‘देशस्थ ब्राह्मण समुदाय से थे’। यह विवाद उठने पर कांग्रेस संदेश पत्रिका के संपादक अनिल शास्त्री ने कहा कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

शास्त्री ने कहा कि आवश्यक होने पर इस तरह की जानकारियाँ दी जाती हैं और इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। स्कूल और कॉलेज में जब हमें इतिहास पढ़ाया जाता है और जब महात्मा गाँधी का उल्लेख होता है, तो यह उल्लेख किया जाता है कि वे गुजराती बनिया परिवार में जन्मे थे। भाजपा बिना बात का मुद्दा बना रही है।

उन्होंने भाजपा पर विध्वंसक नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वैसे भी भाजपा को स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि यह पार्टी या इसका कोई भी नेता नेता देश की आज़ादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुआ। शास्त्री ने आरोप लगाया कि भाजपा स्वयं जाति और धर्म के नाम पर समाज को बाँटने का काम करती आई है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन