रामसेतु हिन्दू पूजा स्थल नहीं-केन्द्र

सुप्रीम कोर्ट में सरकार की नई दलील

Webdunia
मनमोहन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर दावा किया है कि कंब रामायण के अनुसार लंका से लौटते समय भगवान श्रीराम ने स्वयं ही रामसेतु को तोड़ा था और रामसेतु के अवशेष को हिन्दू धर्म के अभिन्न हिस्से के रूप में आराधना स्थल नहीं कहा जा सकता है।

केंद्र सरकार ने रामसेतु को विध्वंस से बचाने के इरादे से सेतु समुद्रम परियोजना के लिए निर्धारित मार्ग में परिवर्तन की माँग को लेकर न्यायालय की शरण लेने वालों के अधिकांश तर्कों को ही इस लिखित दलील में जवाब का आधार बनाया है। इसमें कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं द्वारा अपनी दलीलों के पक्ष में आधार बनाई गई धार्मिक पुस्तकों से भी पता चलता है कि भगवान राम ने ही रामसेतु का निर्माण किया था और स्वंय उन्होंने ही इसे तोड़ा भी था।

सरकार का दावा है कि एक धार्मिक आस्था या व्यवहार, जो धर्म का अनिवार्य और अभिन्न हिस्सा नहीं है, को धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 25 या अनुच्छेद 26 में किसी प्रकार का संरक्षण प्राप्त नहीं है।

सरकार का तर्क है कि किसी समुदाय की आस्था के सवाल को अदालत में किसी अन्य तथ्य की तरह ही सिद्घ करना होगा और इसके बाद कोई भी पंथनिरपेक्ष न्यायाधीश उसे स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा। सरकार का यह भी तर्क है कि याचिकाकर्ताओं ने अपनी दलीलों में कहीं भी रामसेतु के बारे में इसे धर्म के अनिवार्य और अभिन्न हिस्से के रूप में धार्मिक स्थल होने का दावा नहीं किया है। यही नहीं, इसमें कहीं भी इसके बारे में हिन्दू समुदाय की आस्था का भी दावा नहीं किया गया है।

प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने 30 जुलाई को सेतु समुद्रम परियोजना को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की थी। इस मामले में न्यायालय का फैसला प्रतीक्षित है। न्यायालय ने सभी संबंधित पक्षों से कहा था कि वे दो सप्ताह के भीतर अपनी लिखित दलीलें भी पेश कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने इसी आदेश के अनुरूप ये दलीलें दाखिल की हैं।

ध्यान रहे अरबों रुपए की इस महत्वाकांक्षी परियोजना से धार्मिक आस्था के प्रतीक रामसेतु को लेकर भगवान राम और रामायण में वर्णित उनके प्रसंगों के अस्तित्व को एक बार नकार चुकी मनमोहन सरकार ने मार्च में न्यायालय में नया हलफनामा दाखिल किया था।

संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के बजाय नया हलफनामा जहाजरानी मंत्रालय ने दाखिल किया था। इस हलफनामे में सरकार ने रामसेतु जैसे धार्मिक आस्था से जुड़े सवालों का सीधा जवाब देने से परहेज किया था। सरकार ने यह भी कहा था कि नीतिगत फैसले धर्म और आस्था से संचालित नहीं होने चाहिए।

न्यायालय ने 31 अगस्त 2007 को केंद्र सरकार और सेतु समुद्रम कॉरपोरेशन को इस परियोजना के तहत समुद्र तल से रेत हटाने का काम जारी रखने की अनुमति देते हुए यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि इससे रामसेतु को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुँचे। न्यायालय के इस आदेश के बाद से ही सेतु समुद्रम परियोजना के तहत रेत निकालने का काम ठप है।

सरकार ने इस परियोजना को लेकर की जा रही आपत्तियों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए दावा किया है कि इस परियोजना को 31 मार्च 2005 को ही पर्यावरण की दृष्टि से मंजूरी दी गई थी। सरकार का यह भी दावा है कि इस मंजूरी के समय तमिलनाडु में जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक की सरकार थी, लेकिन 2005 से 2007 के दौरान उन्होंने इसे चुनौती देना उचित नहीं समझा।

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है वायु प्रदूषण

क्या अब सप्ताह में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक

महाराष्ट्र में PM मोदी बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया और गरीबों को ही लूट लिया

देवेन्द्र फडणवीस ने समझाया बंटेंगे तो कंटेंगे नारे का अर्थ, MVA से है ये कनेक्शन

Jharkhand Election : अमित शाह का दावा- BJP 23 नवंबर को सोरेन एंड कंपनी को विदाई दे देगी