लाल चौक में तिरंगा नहीं पाकिस्तानी झंडा फहराया...

-सुरेश एस डुग्गर

Webdunia
FILE
स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराने के लिए घर से निकले ‘जम्मू हुर्रियत कांफ्रेंस’ के 14 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तिरंगा फहराने से लोगों को रोकने वाली पुलिस उन लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पाई जिन्होंने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर के कई भागों में पाकिस्तानी झंडों को टांग दिया। हैरानगी की बात यह थी कि श्रीनगर शहर में ही कई स्थानों पर ऐसा होने से सुरक्षाबल रोक नहीं पाए थे।

नवगठित जम्मू हुर्रियत कांफ्रेंस के 14 सदस्यों को बख्शी नगर के इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। वे श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक में तिरंगा फहराने का इरादा लिए हुए थे। हालांकि पुलिस का कहना था कि उन्हें कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया है जबकि इन लोगों का कहना था कि उन्होंने पुलिस को अपने इरादों के प्रति जानकारी दी थी।

वैसे यह कोई पहला अवसर नहीं है कि राज्य में लाल चौक में गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने की राष्ट्रवादी तत्वों की कोशिश को हमेशा ही नाकाम बना दिया जाता रहा है, पर पाकिस्तानी झंडे फहराने वालों की लगाम कभी नहीं कसी जाती है। यहां युवतियों ने टांगे पाकिस्तानी झंडे... पढ़ें अगले पेज पर....

ताजा घटनाक्रम में भी पाकिस्तान के आजादी दिवस के मौके पर कई स्थानों पर पाकिस्तानी झंडे नजर आए थे। हालांकि बाद में सुरक्षाबलों ने इन सभी को हटा दिया था, पर कड़े सुरक्षा प्रबंधों और हजारों सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद ऐसा कैसे संभव हो गया, कोई जवाब देने को राजी नहीं है।

सबसे हैरानगी की बात यह थी कि प्रताव पार्क जैसे अति व्यस्त और अति सुरक्षित समझे जाने वाले इलाके में भी दो युवतियां दो पाकिस्तानी झंडों को पार्क की फेंस से टांगकर चली गई थीं और सुरक्षाकर्मी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाए।

जानकारी के लिए कश्मीर घाटी में स्वतंत्रता दिवस समारोहों की सकुशलता की खातिर चप्पे- चप्पे पर जवानों को तैनात किया जा चुका है, जबकि अलगाववादियों के 15 और 16 अगस्त के बंद से भी निपटने की तैयारी की जा चुकी है।

पिछले दो दिनों से कश्मीरवासी अपने-अपने घरों में दुबके हुए बैठे हैं, क्योंकि उनके लिए 26 जनवरी तथा 15 अगस्त किसी प्रलय दिवस से कम नहीं होता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: मुंबई में 20 साल बाद एक मंच पर उद्धव और राज ठाकरे

टैरिफ पर क्या ट्रंप के सामने झुक जाएंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

उफान पर नदियां, सड़कें लबालब, जानिए कहां कैसा है मौसम?

मध्यप्रदेश में दुकानों और कारखानों में नाइट शिफ्ट में काम कर सकेंगी महिलाएं

अमरनाथ यात्रा : पहलगाम जा रही 4 बसों में टक्कर, 36 तीर्थयात्री घायल