लोगों में बर्ड फ्लू का लक्षण नहीं

बंगाल में 20 लाख मुर्गियाँ मारने का लक्ष्य

Webdunia
मंगलवार, 22 जनवरी 2008 (17:24 IST)
केंद्र सरकार ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में लोगों में बर्ड फ्लू फैलने की आशंकाओं को खारिज किया है। इधर राज्य के आठवें जिले उत्तरी 24 परगना में भारी संख्या में मुर्गियों के मरने की सूचना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदास ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के अवसर पर बताया कि आज की तारीख तक हमें मानव को प्रभावित करने वाले बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं मिला है।

राज्य के सात जिलों बीरभूम, मुर्शिदाबाद, दक्षिण दीनाजपुर, बर्धमान, नदिया, बाँकुड़ा और माल्दा में विशेषज्ञ दल भेजे गए हैं। विशेषज्ञ दलों को अगले सात दिन में 20 लाख पश्चिम मुर्गियाँ मारने का लक्ष्य सौंपा गया है।

उत्तरी 24 परगना में भी बर्ड फ्लू का खतरा मँड़रा रहा है क्योंकि बर्ड फ्लू से प्रभावित नदिया जिले की सीमा से लगे इसके इलाकों से मुर्गियों के मरने की खबरें आ रही हैं।
पश्चिम बंगाल के पशुपालन विभाग के सूत्रों ने कहा कि कल माल्दा जिले में मुर्गियों में बर्ड फ्लू वाइरस पॉजिटिव पाए जाने पर मुर्गियाँ मारने का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है।

रामदास ने कहा कि यह परीक्षण प्रभावित क्षेत्र के 10 किलोमीटर के दायरे में नमूने लेकर किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के दलों ने अलग-अलग क्षेत्रों से नमूने लेकर परीक्षण किए हैं।

रामदास ने कहा कि लोगों में बर्ड फ्लू का मामला होने के बारे में चिंता करने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए सतर्क हैं।

परीक्षण करने वाले राष्ट्रीय संचरण रोग संस्थान (एनआईसीडी) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लिए गए सभी पाँचों मानवीय नमूने निगेटिव पाए गए हैं।
पाये गये हैं।

एनआईसीडी के निदेशक शिवलाल ने बताया कि ये नमूने दक्षिण दीनाजपुर और बीरभूम जिलों से लिए गए। इनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखा।

उन्होंने कहा- एनआईसीडी नई दिल्ली को सोमवार को भेजे गए नमूने नकारात्मक पाए गए और एनआईसीडी कोलकाता को भेजे गए पाँच नमूनों की भी आज पुष्टि हो गई कि वे नैगेटिव हैं।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि बीरभूम जिले में झारखंड की ओर मुर्गियाँ लेकर जा रहे दो ट्रकों को आज नलहाटी में रोक लिया गया क्योंकि सरकार ने बर्ड फ्लू से प्रभावित जिलों से मुर्गी के लाने ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दक्षिण दीनाजपुर के मजिस्ट्रेट एस. चटोपाध्याय ने कहा कि गंगारामपुर से मुर्गियों के रक्त के नमूने केंद्रीय प्रयोगशालाओं में भेजे गए थे, जिन्हें निगेटिव पाया गया है। इससे पता चलता है कि यह बीमारी नए क्षेत्रों में नहीं फैली है।

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश