शहीद करकरे के बीमा दावे पर कंपनी का स्पष्टीकरण

Webdunia
बुधवार, 13 फ़रवरी 2013 (16:40 IST)
मुंबई। बाइस जनवरी, 2013 को एलआईसी सूत्रों के हवाले से एक खबर छापी गई थी कि एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने स्वर्गीय पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बीमा दावे को नकार दिया है। इस संबंध में एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ ने दावा किया है कि यह महज एक अफवाह है और कंपनी ने श्री करकरे के दावे को सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर निपटा दिया था और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने बीमित राशि का चेक दिवंगत करकरे के नॉमिनी को चार दिसंबर, 2008 को ही सौंप दिया था।

एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ का कहना है कि उनके तत्कालीन कार्यकारी निदेशक और एजेंसी के प्रमुख ने स्वर्गीय करकरे के दावे का चेक निजी तौर पर सौंपा था। उल्लेखनीय है कि एलआईसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि स्वर्गीय करकरे ने दो बीमा पॉलिसियां ली थीं, जिनमें से एक एलआईसी की दादर शाखा से ली गई थी जो कि 25 लाख रुपए के लिए थी और जिसकी नॉमिनी उनकी पत्नी थीं।

कंपनी ने केवल पांच दिन में उनकी बीमित राशि का भुगतान कर दिया, लेकिन एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ ने उनका दावा यह कहकर खारिज कर दिया कि गोलीबारी के क्षेत्र में घुसकर श्री करकरे ने अपने जान को जोखिम में डाला था इसलिए उनकी बीमित राशि का भुगतान नहीं किया जा सकता है।

एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि इस झूठे दावे को उन्होंने बहुत गंभीरता से लिया है ‍और उन्होंने अपने कारोबारी प्रतियोगियों और संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है और कहा है कि एलआईसी अपने संबंधित एजेंटों या कर्मचारियों पर समुचित कार्रवाई करे।

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

ऑटो में बैठे बच्चे को पिटबुल से कटवाया, बचाने की जगह जोर जोर से हंसने लगा कुत्ते का मालिक

हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह