सोनिया गाँधी से मिले शशि थरूर

Webdunia
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (00:31 IST)
FILE
आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी के मामले को लेकर परेशानियों से घिरे विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात की।

हालाँकि इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह विवाद पैदा होने के बाद सोनिया से अपनी पहली मुलाकात में उनके सामने इस समूचे प्रकरण पर अपना पक्ष रखा।

थरूर अपनी मित्र सुनंदा पुष्कर को आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी में 70 करोड़ रुपए के बराबर की हिस्सेदारी ‘मुफ्त’ में दिलाने में मदद के लिये पद का दुरुपयोग करने के आरोपों से घिरे हैं।

कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के कोच्चि की बोली को अहमदाबाद ले जाने के लिए एकजुट होने के आरोपों के बीच थरूर को इस मामले में फिलवक्त कुछ राहत मिल सकती है।

PTI
थरूर को लेकर कांग्रेस की मौजूदा रणनीति से ऐसा लगता है कि थरूर को ‘दोषी साबित नहीं होने तक निर्दोष’ होने के सिद्धांत के आधार पर संदेह का लाभ दिया जा सकता है।

पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में सवालों की झड़ी के बीच कहा कि मामले के सभी तथ्य सामने आने दीजिए, पार्टी उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया देगी।

अहमद की इस बात में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के पिछले दिनों दिए गए बयान का अक्स नजर आता है। इस वक्त विदेश यात्रा पर गए मनमोहन ने भी सभी तथ्यों के सामने आने के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की संभावना की बात कही थी।

अहमद ने थरूर के हमेशा गलत कारणों से सुखिर्यों में रहने की बातों से भी इनकार किया। उन्होंने कहा कि कृपया यह न कहें कि वह हमेशा गलत कारणों से ही खबरों में रहते हैं। वह लोकसभा के लिए चुने गए हैं। वह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के चुनाव मैदान में भी उतरे थे। उस वक्त भी वह गलत वजहों से चर्चा में नहीं थे।

आईपीएल की कोच्चि टीम के फ्रेंचाइजी ने आज आरोप लगाया है कि आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दबाव में इस नई टीम को निशाना बना रहे हैं।

बहरहाल, कांग्रेस प्रवक्ता ने थरूर की मित्र सुनंदा को कोच्चि की टीम में मुफ्त हिस्सेदारी दिए जाने के आरोपों पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मामले के सभी तथ्य उजागर नहीं होने तक पार्टी इन मुद्दों पर कुछ नहीं कहेगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

LIVE: जुमे की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा सख्‍त

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

कैग रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी, बिना वैध लाइसेंस चल रहे हैं ब्लड बैंक

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में गिरा तापमान, तमिलनाडु में चक्रवात की चेतावनी