स्वाइन फ्लू पर मनमोहन की आजाद से चर्चा

कहा- राज्य सरकारों से समन्वय कायम करें

Webdunia
स्वाइन फ्लू के कारण मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने रविवार को स्थिति की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्री से कहा कि बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों के साथ समन्वय कायम करें।

सिंह ने शनिवार दोपहर को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद से बात की और उनसे कहा कि बीमारी के बारे में गलत सूचना हटाने और लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाए जाएँ।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आजाद को निर्देश दिया कि स्वाइन फ्लू के वायरस एच1एन1 के बारे में लोगों को सही सूचना उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों और डॉक्टरों के एक पैनल का गठन किया जाए।

सिंह ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सचिव को राज्य के स्वास्थ्य सचिवों के साथ नियमित संपर्क में रहना चाहिए और बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए समन्वित कार्रवाई करनी चाहिए। स्वाइन फ्लू के कारण देश में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। आजाद ने प्रधानमंत्री से कहा कि स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए देश में टैमीफ्लू की पर्याप्त टैबलेट हैं।

उन्होंने कहा कि टैमीफ्लू की एक लाख टैबलेट की खेप दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे महानगरों में भेजी गई है। आजाद ने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय किया है कि प्रत्येक जिले में 10 हजार टैबलेट उपलब्ध कराई जाएँ ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी समय उनका इस्तेमाल किया जाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों से कहा गया है कि बीमारी के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन शुरू करें। आजाद ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय स्वाइन फ्लू के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वेबसाइट शुरू करने जा रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय देश में स्वाइन फ्लू की स्थिति और इसके लिए उठाए गए कदमों पर निगरानी रख रहा है। बहरहाल पाँच सदस्यीय केंद्रीय टीम स्वाइन फ्लू से बुरी तरह प्रभावित पुणे के दौरे पर है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ जैसी अभेद्य सुरक्षा में कावड़ यात्रा, 7 जिलों में 11000 कैमरों की डिजिटल सेना, भीड़ का मैप तैयार

सिंहस्थ महाकुंभ की तारीखों की हुई घोषणा, 27 मार्च से 27 मई 2028 तक चलेगा महापर्व

Amarnath Yatra : भूस्खलन के कारण 1 दिन के निलंबन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

LIVE: दिल्ली के 20 स्कूलों में बम की धमकी, दहशत में छात्र

अमेरिका ने TRF को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?