वानखेड़े में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम

Webdunia
गुरुवार, 31 मार्च 2011 (23:57 IST)
WD
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को यहाँ होने वाले क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले आतंकी हमले की धमकियों के चलते शहर में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है ं, जिससे वानखेड़े स्टेडियम किले में तब्दील हो गया है। य ह सुरक्ष ा चा र घेरो ं मे ं होगी।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और श्रीलंकाई समकक्ष महिंदा राजपक्षे इस 32,000 दर्शकों की क्षमता वाले वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखेंगे, जिससे सुरक्षा के हिसाब से यह काफी महत्वपूर्ण स्थल हो गया है।

मुंबई पुलिस के अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, महाराष्ट्र की एलीट फोर्स वन, रैपिड एक्शन फोर्स, राज्य की रिजर्व पुलिस बल और क्विक रेसपोंस टीम स्टेडियम का जायजा ले रही हैं, जिसमें क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल खेला जाएगा।

शहर के अन्य हिस्सों में भी इंतजाम किए जा रहे हैं जिसमें कड़ी निगरानी हो रही है और नाकाबंदी चुस्त कर दी गई है।
स्टेडियम के ऊपर और चारों ओर हवाई क्षेत्र को ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित कर दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (परिचालन) राजकुमार वाटकर ने कहा कि स्टेडियम अधिकारियों ने स्टेडियम के अंदर और बाहर 180 से ज्यादा सीसीटीवी लगा दिए गए हैं और दर्शकों पर निगाह रखने के लिए विशेष पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

डेढ़ किलोमीटर दूर होगी पार्किंग : वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था डेढ़ किलोमीटर दूर की गई है। यहीं पर से बेस्ट की बस से स्टेडियम पहुँचा जा सकता है। स्टेडियम के आसपास के आधा किलोमीटर दायरे में भी पूरी नजर रखी जा रही है और यहाँ पर रहने वाले लोगों को पास दिया गया है। मैच वाले दिन वे पास के जरिये ही वे आ-जा सकेंगे।

खाने पर भी होगी विशेष नजर : विश्वकप के फाइनल के लिए पहुँची भारत और श्रीलंका की टीमें होटल ताज में ठहरी हैं। यहाँ पर क्रिकेटरों को परोसा जा रहा भोजन जेजे अस्पताल के पाँच डॉक्टरों की टीम के क्लीयरेंस के बाद ही उन तक पहुँच रहा है। पहले डॉक्टर शैफ द्वारा तैयार किए गए भोजन या व्यंजन को टेस्ट करते हैं और उसके बाद वह खिलाडि़यो के कमरों तक पहुँचता है। मैच वाले दिन स्टेडियम में जेजे अस्पताल की 30 डॉक्टरों की टीम भी वानखेड़े में मौजूद रहेगी।

पुलिस ने भी किए खास प्रबंध : ताज होटल में क्रिकेटरों के भोजन पर भी मुंबई पुलिस का पहरा है। जो भोजन क्रिकेटरों के मुँह तक पहुँच रहा है, उससे पूर्व उसका सैंपल रखा जा रहा है और उसे तैयार करने वाले शैफ के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं। यह व्यवस्था 3 अप्रैल तक रहेगी। पुलिस के साथ एक डॉक्टर भी है जो भोजन की पौष्टिकता की भी जाँच करता है।

मुंबई में अवकाश घोषित : महाराष्ट्र सरकार ने 2 अप्रैल के दिन विश्वकप फाइनल मैच के लिए मुंबई और उसके आस पास के इलाकों में सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

एक अधिकारी ने कहा क‍ि सरकार ने शहर और उप नगर जिलों में सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में 2 अप्रैल को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

यह फैसला तब लिया गया जब राज्य पुलिस ने सरकार से शनिवार को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया ताकि शहर की भीड़ कम हो सके विशेषकर दक्षिण मुंबई में जहाँ वानखेड़े स्टेडियम स्थित है। (वेबदुनिया/भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

लुधियाना इंटरैक्टिव सेशन में MP को मिले 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव ने कहा- 20 हजार से अधिक रोजगार का होगा सृजन

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

Gujarat : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, Email के बाद मचा हड़कंप

बिहार में कैसे जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम, चुनाव आयोग ने जारी की दस्तावेजों की नई सूची