आतंकवाद पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

Webdunia
बुधवार, 22 जुलाई 2009 (17:15 IST)
आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की प्रतिबद्धता की सरकार को याद दिलाते हुए बुधवार को समूचे विपक्ष ने सरकार से लोकसभा में सवाल किया कि वह मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद पाक के साथ समग्र वार्ता प्रक्रिया से आतंकवाद के मुद्दे को कैसे अलग रख सकती है।

विपक्ष की उपनेता सुषमा स्वराज ने गृह मंत्रालय की वर्ष 2009-10 की अनुदान माँगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि मुंबई हमलों को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और प्रधानमंत्री ने मिस्र में ऐसा प्रदर्शन किया कि वे आतंकवाद के मुद्दे को अलग रखकर पाकिस्तान को चाय, आलू और प्याज बेचने के लिए तैयार हैं।

सुषमा ने जानना चाहा कि ऐसा क्या हुआ है जिसके चलते पाकिस्तान को लेकर सरकार का रुख बदल गया है क्योंकि प्रधानमंत्री ने खुद आरोप लगाया था कि मुंबई हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

विपक्ष की उपनेता ने कांग्रेस नीत संप्रग गठबंधन सरकार से कहा कि जिस प्रकार वह पाकिस्तान के साथ गलबहियाँ डालने का प्रयास कर रही है, वह उसे आम चुनाव में मिले जनादेश के खिलाफ है जिसमें उसने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी।

कांग्रेस के संजय निरूपम ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकवाद को एक समुदाय विशेष से जोड़कर देखती है, लेकिन उड़ीसा, गुजरात और मालेगाँव की आतंकवादी घटनाओं पर चुप्पी साध जाती है।

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायमसिंह यादव ने आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तमाम खुफिया जानकारी होने के बावजूद सरकार इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक कमजोर नेतृत्व आतंकवाद के खिलाफ मजबूती के साथ कार्रवाई नहीं कर सकता।

मुलायम ने कांग्रेस पर कायरता का परिचय देने का आरोप लगाया और कहा कि एक ओर तो पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के हालात के लिए भारत पर दोष मढ़ा तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मिस्र में पाकिस्तान के साथ संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर कर आए। उन्होंने माँग की कि भारत-पाक संयुक्त बयान पर किन परिस्थितियों में हस्ताक्षर किए गए, इस पर सदन में चर्चा कराई जाए।

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश