संप्रग और वाम के बीच तलाक

परमाणु करार की भेंट चढ़ा साढ़े चार साल पुराना गढ़जोड़

Webdunia
बुधवार, 9 जुलाई 2008 (00:20 IST)
भारत-अमेरिकी करार पर लंबे समय से जारी तू-तू-मैं-मैं और राजनीतिक जोड़तोड़ के बीच अन्तत: आज संप्रग और वाम का गठजोड़ टूट ही गया। बुधवार को वामपंथी दलों द्वारा राष्ट्रपति को समर्थन वापसी का पत्र सौंपे जाने के बाद इस पर आधिकारिक रू प स े मोहर भी लग जाएगी।

इस पूरे मामले में सबसे रोचक तथ्य यह है कि कल तक साथ चलने वाले राजनीति क द ल वाम और कांग्रेस अब एक-दूसरे को देखकर आँखें तरेर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे को फूटी आँख भी न सुहाने वाले दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गलबहियाँ डाले साथ-साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। शायद यही भारतीय राजनीति का असली चेहरा भी है।

परमाणु मुद्दे पर सरकार से समर्थन वापस लेने के संबंध में जारी उहापोह को समाप्त करते हुए वाम दलों ने केंद्र में संप्रग सरकार से भारत-अमेरिका असैनिक परमाणु करार पर समर्थन वापस लेने का फैसला किय ा, जबकि कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को इससे कोई खतरा नहीं है।

करार को अमलीजामा पहनाने की दिशा में सरकार के जल्द ही आईएईए से सम्पर्क करने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की घोषणा क े एक दिन बाद अभी तक 'हापोह का सामना कर रहे वाम दलों ने कहा कि समर्थन वापस लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद इस मामले पर आगे बातचीत निरर्थक हो गई है।

इस बीच चारों वाम दलों माकपा, भाकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से समय माँगा है ताकि वह सरकार से समर्थन वापसी का पत्र उन्हें सौंप सकें और यह माँग करें कि सरकार सदन के पटल पर अपना बहुमत सिद्ध करे। संभव त: बुधवा र क ो 12 बज े वामद ल समर्थ न वापस ी क ा पत् र राष्‍ट्रपत ि क ो सौंपेंगे ।

माकपा महासचिव करात ने चारों वाम दलों की एक घंटे तक चली बैठक के बाद इस बारे में बताया। चारों वाम दलों की ए क घंटे तक चली बैठक में यह फैसला किया गया कि यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेकर साढ़े चा र साल पुराने रिश्ते का अंत कर दिया जाए।

इस बीच लोकसभा में बहुमत के लिए जरूरी 272 सदस्यों के आँकड़े को हासिल करने के बारे में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) आश्वस्त है। उन्हें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के 39 सदस्यों तथा अजितसिंह एवं एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाले दलों के सहयोग से वह वाम दलों के 59 सदस्यों के अलगाव की काफी हद तक भरपाई कर पाएगी।

इस मामले पर यूपीए-वाम समिति की एक और बैठक के विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी के सुझाव को खारिज करते हुए वाम दलों के नेताओं ने कहा कि 10 जुलाई की प्रस्तावित बैठक प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद बेमानी हो गई है कि सरकार जल्द आईएईए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के समक्ष जाएगी।

माकपा के महासचिव प्रकाश कारत ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं वामपंथी दलों ने फैसला किया था कि अगर सरकार आईएईए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के समक्ष जाती है तो वह सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद वह समय आ गया है।

तो इस तरह सरकार बचेगी : केंद्र में लेफ्ट पार्टियों के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार केवल एक ही समीकरण पर बच सकती है। सरकार को अपना बहुमत साबित करने के लिए 272 सांसदों की जरूरत है। कांग्रेस के पास 153 सीटें हैं, जबकि यूपीए के पास 78 और सपा के पास 39 सीटें। यदि अन्य छोटे दल सरकार को समर्थन दे देते हैं तो यह आँकड़ा 284 पर पहुँच जाएगा और सरकार बच जाएगी।
सपा करेगी संप्रग सरकार का समर्थन
सरकार विश्वास मत हासिल करे-भाजपा
सरकार नहीं गिरेगी-मनमोहन
संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं-लालू
करार का मूलपाठ नहीं दिखा सकते-मुखर्जी
करार भारत विरोधी-मुस्लिम संगठन
फैसले के विरुद्ध मत देंगे-जयप्रकाश
करार से जुड़ सकती है सीटीबीटी-टालबोट
एटमी करार पर अमेरिका की चेतावनी
आसान नहीं है एटमी करार की राह
मनमोहन चीनी राष्ट्रप‍ति से मिले

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : शुभांशु शुक्ला की आज अंतरिक्ष से वापसी

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो