बदल रहे हैं कांग्रेस में सत्ता समीकरण

सत्ता की चाबी अब 10 जनपथ से 12 तुगलक लेन की ओर

Webdunia
शनिवार, 1 अगस्त 2009 (10:45 IST)
कांग्रेस में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। पार्टी के शीर्ष केंद्र अध्यक्ष सोनिया गाँधी के निवास दस जनपथ से सत्ता की विरासत युवा महासचिव राहुल गाँधी के घर 12 तुगलक लेन की ओर चल पड़ी है। यानी कांग्रेस में अब सोनिया गाँधी राहुल की मर्जी से फैसले लेंगी।

ND
पिछले 5 सालों तक 10 जनपथ के बाद सत्ता का दूसरा महत्वपूर्ण केंद्र रहे 23 त्यागराज मार्ग जहाँ सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल रहते हैं, की भूमिका बदल रही है। पटेल कांग्रेस अध्यक्ष के भरोसेमंद सहयोगी तो रहेंगे, लेकिन अब उनकी सलाह और सुझाव पर जब तक राहुल गाँधी की सहमति नहीं होगी, तब तक सोनिया अपनी मुहर नहीं लगाएँगी।

कांग्रेस के भीतर इसे प्रधानमंत्री पद की ओर राहुल के पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के गठन में राहुल ने अपने पसंद के युवा नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दिलाकर यह सुनिश्चित कर दिया है कि युवा मंत्री न सिर्फ अपने कामकाज को अंजाम देंगे, बल्कि अपने वरिष्ठ मंत्रियों के कामकाज और कार्यशैली पर निगाह रखते हुए उसकी जानकारी भी युवा महासचिव को देते रहेंगे।

अब वे पार्टी संगठन को अपने प्रभाव में लेने की कवायद में हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने सोनिया के दरबार से अलग अपनी राजनीतिक टीम तैयार की है। पिछले करीब दो साल से महासचिव दिग्विजयसिंह राहुल के बेहद करीब हो गए हैं।

दिग्विजय राहुल और सोनिया दोनों के भरोसेमंद हैं। राहुल उनकी सलाह को खासी तरजीह देते हैं और लोकसभा चुनावों में उप्र में कांग्रेस को मिली कामयाबी ने दिग्विजय का रुतबा और बढ़ा दिया है। अब फैसलों में बदलते सत्ता समीकरणों का असर दिखाई पड़ने लगा है।

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 5 साल में 1 करोड़ नौकरी देगी सरकार

राहुल का बड़ा आरोप, भाजपा के सिस्टम ने की छात्रा की हत्या, पीएम मोदी से मांगा जवाब

आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत, एम्स भुवनेश्वर में हारी जिंदगी की जंग

शुभांशु शुक्ला का आज धरती पर शुभ आगमन, 18 दिन ISS में क्या किया, कैसे रहेंगे अगले 7 दिन?

ट्रंप को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, शिक्षा विभाग में 1400 कर्मचारियों की छंटनी