फलक मामले में एक और गिरफ्तारी

Webdunia
शनिवार, 11 फ़रवरी 2012 (19:59 IST)
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जिन्दगी और मौत से जूझ रही नन्ही बच्ची फलक के मामले में पुलिस ने शनिवार सुबह यहां उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने बच्ची अपनी 14 वर्षीय प्रेमिका को कथित तौर पर सौंपी थी।

टैक्सी चालक राजकुमार उर्फ मोहम्मद दिलशाद (32) का दावा है कि वह फलक को गोद लेना चाहता था क्योंकि उसका बेटा काफी बीमार था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) छाया शर्मा ने बताया कि राजकुमार को उसके बैंक खातों से हुए लेन-देन और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में प्रतिमा नाम की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।

यह मामला जनवरी के आखिरी हफ्ते में सामने आया था, जब फलक को गंभीर हालत में एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

शर्मा ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि राजकुमार के एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंकों में खाते हैं। उसके बैंक स्टेटमेंट का रोजाना आधार पर विश्लेषण किया गया। उसे पकड़ने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गई।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान राजकुमार ने कहा कि वह फलक को गोद लेना चाहता था क्योंकि उसका बेटा काफी बीमार था और इसमें वेश्यावृत्ति का कोई मामला नहीं है।

दिल्ली पुलिस इस मामले में कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य संदिग्ध तक वह नहीं पहुंच पा रही थी। इस मामले में उस समय नया मोड़ आया जब पुलिस ने दावा किया कि बच्ची की मां की एक महिला ने धोखे से दूसरी शादी करा दी थी और उसके तीन बच्चों को अन्य लोगों को सौंप दिया था।

मामले में जांच के बाद गत रविवार को उन दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन पर फलक की 22 वर्षीय मां के साथ दगाबाजी करने का आरोप है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रकाश में आए इस मामले में कई मोड़ आए। पुलिस ने इससे जुड़े मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया।

इस बीच बच्ची को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उसे फिर से वेंटिलेटर पर रख दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार वह पिछले तीन हफ्ते से वेंटिलेटर पर है और यह अच्छा संकेत नहीं है। हालांकि बीच में कई बार वेंटिलेटर हटाया गया है। डॉक्टर के अनुसार बच्ची की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा MLC ने बताया, 2022 में क्यों हुआ था शिवसेना का विभाजन?

हेमंत खंडेलवाल के भाजपा अध्यक्ष बनने पर CM मोहन यादव ने कहीं मन की बात !

विमान में बैठा था 2 फुट लंबा सांप, यात्रियों में हड़कंप

स्वेज की खाड़ी में तेल निकालने वाला जहाज पलटा, चालक दल के 4 सदस्यों की मौत

पुनर्जन्म के संकेतों से कैसे होती है नए दलाई लामा की पहचान, जानिए कैसे चुना जाता है उत्तराधिकारी