139 डायल कीजिए और कराइए होटल बुक

Webdunia
बुधवार, 7 नवंबर 2007 (12:41 IST)
रेलवे पूछताछ का नंबर 139 डायल कर अब आप देश के किसी भी कोने में अपने लिए होटल में कमरा भी बुक करा सकते हैं। अब तक 139 से सिर्फ ट्रेनों के आवागमन और आरक्षण जैसी सुविधाओं के बारे में ही जानकारी ली जा सकती थी लेकिन अब इसी नंबर से देशभर में कहीं भी होटल में कमरा बुक कराया जा सकेगा।

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक मूल्य वर्धित सेवा है, जो रेलवे द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान कराई जाएगी।

उन्होंने कहा हम 139 सेवा के विस्तार के लिए मूल तौर तरीकों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इसके लिए हम काल सेंटरों से चर्चा कर रहे है। अधिकारी ने कहा हमने 82 जाने पहचाने गंतव्यों और करीब 24 होटलों की पहचान की है, जहाँ इस सेवा के जरिये होटलों में कमरे बुक कराए जा सकते हैं। हम कुछ बड़ी श्रृंखलाओं वाले होटलों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिनमें ताज ग्रुप और जिंजर होटल्स भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए भुगतान के तौर तरीकों पर काम किया जा रहा है। भुगतान नकद और क्रेडिट कार्डों के जरिए करने के विकल्प रखे गए हैं। इस पर बहुत जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा क्योंकि हम इस योजना को आगामी पर्यटन सत्र से शुरू करना चाहते हैं।

आईआरटीसी हालांकि पहले से ही पर्यटन व्यवसाय में शामिल रही है लेकिन अब तक उसका अधिक ध्यान खानपान पर ही था। अब उसने नया पर्यटन बाजार बनाया है।

अधिकारी ने कहा हम ट्रांसपोर्टरों होटल व्यवसायियों और राज्य पर्यटन विभागों के साथ मिलकर एक बड़ी नीति पर काम कर रहे हैं ताकि पर्यटकों को वहनीय पैकेज उपलब्ध कराया जा सकें।

उन्होंने कहा हम टिकट और होटल बुक करने से लेकर सड़क परिवहन और पर्यटन स्थलों तक पूर्ण पैकेज उपलब्ध कराते है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में