49 बार ध्वजारोहण कांग्रेस के नाम

Webdunia
शनिवार, 11 अगस्त 2007 (23:04 IST)
देश की आजादी के 60 साल में अभी तक 48 बार लाल किले की प्राचीर पर कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया है और इस बार प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह तिरंगा फहराकर इस आँकडे़ को 49 तक ले जाएँगे।

भाजपा के नेता अटलबिहारी वाजपेयी उन प्रधानमंत्रियों में शुमार हैं, जिन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू और श्रीमती इंदिरा गाँधी के बाद सबसे अधिक बार लालकिले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का गौरव प्राप्त हुआ।

आजादी के 60 साल में अभी तक 12 प्रधानमंत्रियों ने यह श्रेय प्राप्त किया है, जबकि दो प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से ध्वज नहीं फहरा पाए।

आजादी की वर्षगाँठ का प्रतीक माने जाने वाले लालकिले के ध्वजारोहरण की शुरुआत 16 अगस्त 1947 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी और इसके बाद उन्होंने 17 बार लाल किले के परकोटे पर ध्वज फहराने का कीर्तिमान स्थापित किया, जिसे कोई प्रधानमंत्री नहीं तोड़ पाया।

पंडित नेहरू की बेटी दिवंगत इंदिरा गाँधी इस कीर्तिमान के बहुत करीब पहुँच गईं थी, जिन्होंने 16 बार ध्वज फहराया। इसके बाद वाजपेयी तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अपने तीन कार्यकाल में छह बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया।

लालकिले के ध्वजारोहण रिकॉर्ड को देखे तो 38 बार नेहरू-गाँधी खानदान से जुडे़ प्रधानमंत्री ने ध्वजारोहण किया। पीवी नरसिंह राव ने भी राजीव गाँधी के बराबर ही पाँच बार तिरंगा फहराया।

लाल बहादुरी शास्त्री ने 1964 और 1965 में ध्वजारोहण किया और मोरारजी भाई देसाई ने 1977 और 1978 में देश को लाल किले से सम्बोधित किया। विश्वनाथ प्रतापसिंह ने 1990 में एचडी देवेगौडा ने 1996 में और इंद्र कुमार गुजराल ने 1997 में तिरंगा फहराया। दो बार संक्षिप्त समय के लिए अंतरिम प्रधानमंत्री रहे गुलजारी लाल नंदा और चंद्रशेखर राष्ट्रीय ध्वज फहरा नहीं पाए।

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में