कुलथी

Webdunia
कुलथी को आयुर्वेद शास्त्र ने मूत्र संबंधी विकारों और अश्मरी रोग को दूर करने के लिए विशेष रूप से उपयोगी बताया है।

अश्मरी (पथरी) का भेदन कर मूत्र मार्ग से निकाल देने के लिए यह प्रसिद्ध महौषधि है। इसका प्रयोग उचित मात्रा में और युक्तिपूर्वक करना चाहिए, क्योंकि अधिक मात्रा में सेवन करने पर अम्लपित्त की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

गुण : कुलथी कटु रस वाली, कसैली, पित्त रक्त कारक, हलकी, दाहकारी, उष्णवीर्य और श्वास, कास, कफ और वात का शमन करने वाली, हिक्का, अश्मरी, शुक्र, अफारा, पीनर्स, मेद, ज्वर तथा कृमि को दूर करने वाली है। यह गर्म, मूत्रल, मोटापा नाशक और पथरी नाशक है।

विभिन्न भाषाओं में नाम : संस्कृत- कुलत्थ। हिन्दी- कुलथी। मराठी- कुलथी। गुजराती- कलथी। बंगला- कुर्थिकलाई। तेलुगू- उलावालु। तमिल- कोल्लु। मलयालम- मुतेर। कन्नड़- हुरलि। इंग्लिश- हार्स ग्राम। लैटिन- डॉलिक्स बाइफ्लोरस।

परिचय : यह तीन पत्तियों वाला एक पौधा होता है, जंगली और ग्रामीण भेद से यह वनस्पति दो प्रकार की होती है।

रासायनिक संगठन : इसके बीजों में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट विशेष मात्रा में और साधारण मात्रा में वसा, सूत्र, फॉस्फोरस यथा यूरिएज पाए जाते हैं।

उपयोग : इसके बीजों को दक्षिण भारत में दाल और पशु आहार के रूप में प्रयोग किया जाता है।

मूत्र विकार : पेशाब में रुकावट होना, बुखार के कारण पेशाब में कमी व जलन होना आदि व्याधियों को दूर करने के लिए यह नुस्खा उत्तम है। कुलथी और मकई के रेशे 10-10 ग्राम लेकर एक गिलास पानी में उबालें। जब एक कप पानी रह जाए, तब इसे छानकर ठण्डा कर लें। इसके तीन भाग करके दो-दो घण्टे से पीने से रुका हुआ पेशाब खुलकर होने लगता है।

पथरी : कुलथी के बीज 40 ग्राम लेकर कूट लें और 4 कप पानी में उबालें। जब पानी एक कप रह जाए तब उतारकर छान लें। इस पानी को आधा सुबह और आधा शाम को पिएँ। इसे तीन भाग करके दिन में तीन बार भी पी सकते हैं। इस प्रयोग से पथरी गल-गलकर मूत्र मार्ग से निकल जाती है।

गर्भाशय शोथ : प्रसव के बाद गर्भाशय में शोथ होने पर कुलथी का काढ़ा सुबह-शाम पीने से लाभ होता है। विधि वही है जो ऊपर पथरी के लिए बताई गई है।

पेट दर्द : भोजन करने के बाद पेट में दर्द होता हो तो कुलथी के बीज का महीन चूर्ण 5 ग्राम, 100 ग्राम ताजे दही में मिलाकर सुबह-शाम खाने से आराम होता है।

ये 10 फूड्स खाकर बढ़ जाता है आपका स्ट्रेस, भूलकर भी ना करें इन्हें खाने की गलती

खाली पेट पेनकिलर लेने से क्या होता है?

बेटी को दीजिए ‘इ’ से शुरू होने वाले ये मनभावन नाम, अर्थ भी मोह लेंगे मन

खाने में सफेद नमक की जगह डालें ये 5 चीजें, मिलेगा परफेक्ट और हेल्दी टेस्ट

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

विश्व जनसंख्या दिवस 2025: जानिए इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम

वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर पढ़ें जनसंख्या के प्रति जागरूकता के लिए 25 प्रेरक नारे, कोट्स और अनमोल वचन

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम