Hanuman Chalisa

विश्व कप क्रिकेट : 2015 में बदल गई 2011 की तस्वीर

Webdunia
सोमवार, 23 मार्च 2015 (11:20 IST)
नई दिल्ली। भारतीय उपमहाद्वीप में वर्ष 2011 में हुए विश्व कप के सेमीफाइनल की तस्वीर 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में हो रहे विश्व कप में पूरी तरह बदल गई।

पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में एशिया से 3 टीमें और 1 बाहरी टीम मौजूद थीं जबकि मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में एशिया की 1 टीम और एशिया से बाहर की 3 टीमें मौजूद हैं।

वर्ष 2011 में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने सेमीफाइनल में एशियाई चुनौती रखी थी। चौथी टीम न्यूजीलैंड की थी। इस विश्व कप में सिर्फ गत चैंपियन भारत एशिया की चुनौती संभाल रहा है जबकि 3 अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं।

2011 के सेमीफाइनल में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को कोलंबो में 5 विकेट से पराजित किया था। न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 217 रन पर लुढ़क गई जबकि श्रीलंका ने 47.5 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने 9 विकेट पर 260 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 49.5 ओवर में 231 रन पर सिमट गई।

2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ और न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला