लालची 'हेमा मालिनी' ने इसलिए लड़ा चुनाव...

Webdunia
बुधवार, 7 मई 2014 (14:36 IST)
मथुरा। लोकसभा चुनाव में मथुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी के वोट काटने के इरादे से पांच करोड़ रुपयों के लालच में निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं दूसरी हेमा मालिनी एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में अपने इरादों का खुलासा कर देने के चलते संकट में फंस गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल चौहान ने स्टिंग ऑपरेशन की जांच कराए जाने के बाद सदर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। डिप्टी कलक्टर अंजनि कुमार द्वारा की गई जांच में प्रारंभिक तौर पर यह पता चला है कि निर्दलीय हेमामालिनी ने पांच करोड़ रुपए के एवज में भाजपा प्रत्याशी के वोट काटने के लिए चुनाव मैदान में उतरने की बात स्वीकार की थी।

गौरतलब है कि मथुरा में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की हेमा के विरुद्घ दो अन्य हेमामालिनी ने पर्चे दाखिल किए थे। बाद में एक निर्दलीय हेमा ने अपना नाम वापस ले लिया किंतु बलदेव क्षेत्र के नगला रामरूप निवासी रामकिशन की पत्नी हेमामालिनी चुनाव में खड़ी रहीं। उन्हें उनकी मांग पर गोभी का फूल चुनाव चिह्न आवंटित किया गया जो भाजपा के चुनाव चिह्न कमल से मिलता-जुलता था।

संयोग से पहली ईवीएम में 16 प्रत्याशियों के नाम दर्ज होने के बाद उनका नाम दूसरी ईवीएम में चौथे नंबर पर रखा गया था। वह 20 उम्मीदवारों की सूची में अंतिम स्थान पर थीं जबकि भाजपा प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह राष्ट्रीय पंजीकृत पार्टी के चलते वरीयता क्रम में पहली मशीन में चौथे खाने पर था।

इससे पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान एक राष्ट्रीय खबरिया चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन कर निर्दलीय प्रत्याशी हेमामालिनी के इरादों का खुलासा किया था। इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विशाल चौहान ने जांच कराई जिसमें वह आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन करने की दोषी पाई गई हैं । (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी को इस सर्वोच्‍च पुरस्‍कार से सम्मानित करेगा नाइजीरिया

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 4 और विधायकों के घर जलाए, CM बीरेन के घर पर भी हमला

LIVE: अनिल झा का भाजपा, कैलाश गहलोत का आप को झटका

अब शरद पवार के बैग की हुई तलाशी, महाराष्ट्र में सियायत हुई तेज