'अब तक के सर्वश्रेष्ठ' का प्रयोग नहीं

Webdunia
मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (20:37 IST)
अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष जैक्स रॉग ने ओलिम्पिक समापन समारोह के दौरान एक पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए 'अब तक के सर्वश्रेष्ठ खेल' शब्द का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है।

सोमवार को यहाँ पहुँचे रॉग ने कहा कि चीन ने प्रशंसनीय काम किया है, लेकिन बावजूद इसके वह चीन के प्रयासों के लिए दूसरे शब्द का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे मेरा कार्य और कठिन हो गया है। मैंने 'अब तक के सर्वश्रेष्ठ खेल' शब्द का इस्तेमाल नहीं करने का वादा किया है। मेरा मानना है कि समारोह के दौरान अन्य शब्द इस्तेमाल करने के लिए मेरा शब्दज्ञान मजबूत है।

रॉग ने कहा कि वह स्वागत संदेश के दौरान 'शानदार' शब्द का प्रयोग भी नहीं करेंगे। हालाँकि उन्होंने खेलों के सफल आयोजन के लिए चीन की सराहना करते हुए इसे बेजोड़ करार दिया। उन्होंने कहा कि यहाँ तक कि एक बार पहले भी आलोचना कर चुके मीडिया ने भी मुझसे कहा कि वह मेरी निंदा करना जारी रखेगा लेकिन साथ ही यह भी कहा कि हमने ऐसी अच्छी सुविधाएँ पहले नहीं देखी।

आईओसी अध्यक्ष ने यहाँ चल रही घुड़सवारी स्पर्धा पर खुशी जताते हुए कहा कि पहली बार 2004 में इस प्रतियोगिता की चर्चा के दौरान इससे जुडे लोगों की चिंताओं और संदेहों को दूर कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इन संदेहों को पूरी तरह दूर कर लिया गया है और इसके आयोजन के लिए हांगकांग का चयन सही फैसला था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे