घुड़सवारी फाइनल में पड़ सकती है बाधा

Webdunia
गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (23:39 IST)
हांगकांग ओलिम्पिक की घुड़सवारी स्पर्धा के अंतिम दौर में पहुँच गया है और सभी प्रतिस्पर्धियों तथा आईओसी अध्यक्ष ने इसके आयोजन की तारीफों के पुल बाँधे हैं, लेकिन नूरी तूफान की आशंका से फाइनल मुकाबले में बाधा पड़ सकती है।

हांगकांग में घुड़सवारी की स्पर्धा के आयोजन की घोषणा के बाद सभी चिंतित हो गए थे क्योंकि यहा ँ पर घुड़सवारी का कोई बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराया गया और अगस्त में होने वाली गर्मी और उमस समस्या पैदा कर सकती थी।

गर्मियों में तूफान आना आम है और अगर इतना तेज तूफान हांगकांग में आ गया तो पूरे शहर की गतिविधियाँ रूक जाएँगी जैसा कि खेलों के शुरू होने से तीन दिन पहले हुआ थ ा, जिससे दर्जन भर घोड़ों के पहुँचने में देरी हुई थी।

लेकिन जब स्पर्धा शुरू हुई तो आकाश साफ हो गया था। तेज हवा और बारिश ने आसमान साफ कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक समिति के अध्यक्ष जैक रोगे ने इस हफ्ते कहा था कि शहर ने आलोचकों को गलत साबित किय ा, क्योंकि इसमें भाग लेने वाले सभी एथलीटों ने यहाँ की सुविधाओं और आयोजकों की तारीफ की।

रोगे ने सोमवार को यहा ँ का दौरा करने के बाद पत्रकारों को बताया जब हमने 2004 में हांगकांग में घुड़सवारी स्पर्धा का आयोजन कराने की बात की थी तो कई लोगों को इसमें संशय था।

उन्होंने कहा घुड़सवारी तबके में भी काफी चिंतायें थीं लेकिन अब सभी संशय और चिंताएँ दूर हो ग ई हैं। हांगकांग में घुड़सवारी की स्पर्धाएँ आयोजित करने का फैसला इसलिए किया गय ा, क्योंकि बीजिंग में रोग मुक्त वातावरण की गांरटी नहीं थी।

घुड़सवारी की स्पर्धाएँ गुरुवार की शाम को व्यक्तिगत शोजंपिग फाइनल से खत्म होंगी। मौसम की भविष्यवाणी के मुताबिक यहाँ नूरी तूफान आ सकता है जिससे बारिश और तेज आँधी चल सकती है, लेकिन घुड़सवारी की आयोजक कंपनी ने कहा कि उन्होंने इस तरह की आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी की हुई है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]