चीन 25 स्वर्ण जीतकर शीर्ष पर

Webdunia
शनिवार, 16 अगस्त 2008 (00:09 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक में चीन की बादशाहत बरकरार है। खेलों के सातवें दिन शुक्रवार को उसके स्वर्ण पदकों की संख्या ने 25 का आँकड़ा छू लिया है, लेकिन अमेर‍िका ने जिम्नास्टिक में स्वर्ण और सुपर तैराक माइक फेल्प्स की बदौलत पदक तालिका में वापसी का संघर्ष जारी रखा है।

चीन 25 स्वर्ण, नौ रजत और पाँच काँस्य सहित 39 पदक जीत कर चोटी पर बना हुआ है। अमेर‍िका 14 स्वर्ण, 12 रजत और 18 काँस्य सहित 44 पदक जीत कर दूसरे स्थान पर है। जर्मनी आठ स्वर्ण, दो रजत और चार काँस्य सहित 14 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है।

अमेर‍िका ने शुक्रवार को जिम्नास्टिक में चीन के खिलाफ संघर्ष करते हुए जीत हासिल की, जबकि तरणताल में उसके सुपरतैराक फेल्प्स का दबदबा बना रहा। नास्तिया लियूकिन ने महिलाओं की ऑलराउंड व्यक्तिगत जिम्नास्टिक स्पर्धा जीत कर अमेर‍िका को स्वर्ण दिलाया। इस स्पर्धा का रजत भी अमेरिका के नाम रहा। चीन को इस स्पर्धा में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

बर्डस नेस्ट स्टेडियम में ट्रेक एंड फील्ड स्पर्धाओं के पहले दिन विश्व रिकॉर्डधारी जर्मका के यूसैन बोल्ट, पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी उनके हमवतन असाफा पावेल और विश्व चैम्पियन अमेर‍िका के टायसन गे 100 मीटर फर्राटा दौड़ के सेमीफाइनल में पहुँच गए हैं। बोल्ट ने क्वार्टर फाइनल में 9.92 सेकंड का सबसे तेज क्वालीफाइंग समय निकाला। इस स्पर्धा के सेमीफाइनल और फाइनल शनिवार को शाम के सत्र में होंगे।

फेल्प्स ने तरणताल में लगातार छठा विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपना छठा स्वर्ण जीता। वे अब मार्क स्पिट्ज के 1972 ओलिम्पिक में सात स्वर्ण जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक कदम दूर रह गए हैं।

23 वर्षीय फेल्प्स के अपने कैरियर में 12 ओलिम्पिक स्वर्ण जीते और वे सभी विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए हासिल किए गए हैं, जो किसी अन्य एथलीट से तीन ज्यादा है। स्पिट्ज की तरह उनके इन खेलों में सभी स्वर्ण पदक विश्व रिकॉर्ड समय में आए हैं।

फेल्प्स ने 200 मी. व्यक्तिगत मेडले में स्वर्ण जीता। वे शनिवार को 100 मी. बटरफ्लाई स्पर्धा का फाइनल जीतकर स्पिट्ज की बराबरी कर सकते हैं और रविवार को 4 गुणा 100 मेडले रिले का फाइनल जीतकर स्पिट्ज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अब अपनी ऊर्जा बचाकर रखनी है क्योंकि अब मेरे सामने दो रेस रह गई हैं।

अमेर‍िका के रयान लोचते ने विश्व रिकॉर्ड बनात े हु ए पुरुषों की 200 मी बैकस्ट्रोक स्पर्धा जीत ली। उनके हमवतन आरोन पियरसोल दूसरे स्थान पर रहे।

इस बीच उत्तर कोरिया ने निशनेबाज किम जोंग सू डोपिंग में पकड़े गए हैं। वे डोपिंग के लिए दोषी पाए जाने वाले पहले पदकधारी है। आयोजकों ने बताया कि निशानेबाजी में जीते गए उनके रजत और काँस्य पदक छीन लिए गए हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]