देमेंतिएवा ने जीता टेनिस का स्वर्ण

महिला टेनिस के तीनों पदक रूस के नाम

Webdunia
रविवार, 17 अगस्त 2008 (22:17 IST)
रूस की एलेना देमेंतिएवा ने बीजिंग ओलिंपिक की महिला टेनिस एकल में अपनी हतवतन खिलाड़ी दिनारा साफिना को हराकर स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाला। स्पर्धा के रजत और काँस्य पदक भी रूस के खाते ही गए।

विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-6, 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की। देमेंतिएवा 2000 के फाइनल में वह वीनस विलियम्स से हार गई थीं, जिससे उन्होंने उस शिकस्त का भी बदला चुकता किया।

देमेंतिएवा ने इस साल फार्म में चल रही साफिना के खिलाफ चार मैच खेले हैं और आज पहली बार जीत दर्ज करने में सफल रहीं। रूस 100 साल में पहली बार टेनिस स्पर्धा में स्वीप करने में सफल रहा। चोटिल मारिया शारापोवा की जगह शामिल की गई वीरा ज्वोनारेवा ने चीन की लि ना को 6-0, 7-5 से हराकर काँस्य पदक हासिल किया।

इस बीच 2000 की युगल चैम्पियन सेरेना और वीनस विलियम्स ने स्पेन की एनाबेल मेडिना गैरिग्स और वर्जीनिया रुआनो पास्कल के खिलाफ एक तरफा मुकाबले में 6-2, 6-0 से जीत दर्ज कर ओलिंपिक में अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।

इससे अमेरिका की ये दोनों बहनें दो बार महिला युगल खिताब जीतने वाली दूसरी जोड़ी बनी। इससे पहले अमेरिका की ही जिजि फर्नांडिज और मैरी जो फर्नांडिज ने यह कारनाम किया था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?