प्रीवाल्वा रूसी ओलिम्पिक टीम में शामिल नहीं

Webdunia
रविवार, 20 जुलाई 2008 (21:15 IST)
रूस की पूर्व ओलिम्पिक व विश्व चैंपियन इरिना प्रीवाल्वा चंद पलों के अंतर से ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही हैं।

नवंबर में 40 वर्ष की होने वाली प्रीवाल्वा को उम्मीद थी कि वे चौथी बार ओलिम्पिक में भाग ले सकेंगी लेकिन वे रूसी चैंपियनशिप में 100 मीटर की दौड़ में सेकंड के सौवें हिस्से से असफल हो गईं।

उन्होंने यह दौड 11.58 सेकंड में पूरी की। प्रीवाल्वा के पति और कोच ब्लादीमीर पारासच्युक ने बताया कि प्रीवाल्वा दुर्भाग्यशाली रहीं। इस सेमीफाइनल मुकाबले में वे हवा के खिलाफ दौड़ रही थीं जबकि दो अन्य दौड़ों में धावकों को हवा से मदद मिल रही थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या