भव्यता के साथ विदा होंगे ओलिम्पिक खेल

Webdunia
मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (12:04 IST)
खेलों में अपनी बादशाहत साबित करने की दहलीज पर खड़ा चीन 24 अगस्त को ओलिम्पिक समापन समारोह के जरिये एक बार फिर पूरी दुनिया को चकाचौंध कर देने को तैयार है। उद्‍घाटन समारोह की तरह ही समापन पर बेतहाशा पैसा खर्च किया गया।

उद्‍घाटन समारोह की बार-बार रिहर्सल की गई थ ी, लेकिन समापन समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल नहीं की जाएगी। समापन समारोह 'बर्ड्स नेस् ट' के नाम से मशहूर नेशनल स्टेड‍ियम में ही किया जाएग ा, जहाँ अंतिम दिन खेलों की अंतिम स्पर्धा पुरुष मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।

' बीजिंग न्यूज' ने कहा कि इससे आयोजकों के पास स्टेडियम को समापन समारोह की तैयारियों के लिए केवल आठ घंटे का ही समय मिलेगा। समापन समारोह शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार साढ़े पाँच बजे) शुरू होगा।

समापन समारोह से 2012 के मेजबान लंदन को आठ मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें सुपुर्दगी समारोह के तहत वे अपनी तैयारियों की बानगी पेश करेंगे। साठ इरहू या पूर्वी प्रांत जियांगसु के चीनी वायलिन वादकों के अलावा शो का हिस्सा स्थानीय मार्शल आर्ट स्कूल के 350 प्रतिभागी भी होंगे।

उद्‍घाटन एवं समापन समारोह के मुख्य निदेशक झांग यिमोउ ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि समापन समारोह में हम खुशनुमा माहौल बनाने को कृतसंकल्प हैं। इस मौके पर 'गुडबाय' कहने और चार साल बाद फिर मिलने का संदेश होगा।

आयोजकों ने समारोह के दौरान संभावित आपातकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर राहत कार्य की योजना बनाई है। उनका कहना है कि बारिश अब भी सबसे बड़ा खतरा है।

अखबार ने ओलिम्पिक खेलों के लिए बीजिंग आयोजन समिति के एक अज्ञात कर्मचारी के हवाले से लिखा है अगर 24 अगस्त को बारिश होती है तो आयोजकों को शो के कुछ हिस्सों में कमी या पुनर्योजित करना होग ा, लेकिन पूरा शो बर्बाद नहीं होगा।

चीन ने अब तक 35 स्वर्ण पदक जीते हैं जो एथेंस ओलिम्पिक से ज्यादा हैं, जहाँ वह 32 स्वर्ण पदक जीतकर अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आया था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]