विज्ञापन की दुनिया में छा सकते हैं अभिनव

Webdunia
मंगलवार, 12 अगस्त 2008 (14:13 IST)
व्यक्तिगत स्वर्ण पदक पर निशाना साधने वाले अभिनव विज्ञापन की दुनिया में भी दिग्गजों को मात दे सकते हैं। हो सकता है कि वे सचिन तेंडुलकर और महेन्द्रसिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दें।

बिंद्रा से जुड़ी एक स्पोर्ट्‌स मैनेजमेंट फर्म के मुताबिक वे प्रति विज्ञापन दो करोड़ रु. ले सकते हैं, जो किसी भी भारतीय खेल सितारे द्वारा लिए जाने वाली राशि के बराबर है।

निशानेबाजी से जुड़ी फर्म 'कॉलेज स्पोर्ट्‌स मैनेजमेंट' की निदेशक लतिका खनेजा ने कहा, 'ऐसा कोई कारण नहीं है कि बिंद्रा दो करोड़ रु. से कम राशि की माँग करें।' यदि ऐसा होगा तो बिंद्रा का कद क्रिकेट सितारे सचिन और धोनी के बराबर होगा।

अभिनव की सफलता से धोनी भी प्रभा‍वित : उधर बेंगलुरु में भारत के वन-डे और ट्वेंटी-20 कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को बीजिंग ओलिम्पिक में व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है।

यहाँ दो दिवसीय अभ्यास शिविर में भाग लेने आए धोनी ने कहा कि भारतीय खेलों में ओलिम्पिक खेलों का स्वर्ण जीतना काफी मायने रखता है। यह श्रेष्ठ काम है। ये पूरे देश के लिए गर्व के क्षण हैं।

उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास अभिनव की तारीफ के लिए इससे ज्यादा बेहतर शब्द नहीं हैं। इस मुकाम पर पहुँचने के लिए कठिन परिश्रम और साधना की जरूरत होती है। मैं अभिनव के इस महान कार्य से गदगद हूँ।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?