सायना विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर

Webdunia
शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (20:47 IST)
बीजिंग ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं सायना नेहवाल अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन संघ (आईबीएफ) की ताजा जारी रैंकिंग में दो स्थान के फायदे के साथ 16वें स्थान पर पहुँच गई हैं।

ओलिम्पिक में जगह बनाने वाली एक मात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना के आईबीएफ की गुरुवार को जारी सूची में 38531 अंक हैं।

इस 17 वर्षीय हैदराबादी बाला ने पिछले माह एशियाई सर्किट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछली रैंकिंग में 18वें स्थान पर रहते हुए पहली बार चोटी की 20 खिलाड़ियों में जगह बनाई थी।

देश की चोटी की महिला खिलाड़ी सायना चोटी की 20 खिलाड़ियों में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय हैं। इससे पहले 1983 में एमी गिया और 1999 में अपर्णा पोपट यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।

पुरुषों की रैंकिंग में अनूप श्रीधर भी एक स्थान की छलाँग लगाकर 30वें स्थान पर हैं। उनके 32 212 अंक हैं। चेतन आनंद और अरविंद भट्ट क्रमशः 37वें और 42वें स्थान पर हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या