हॉकी में न्यूजीलैंड मुश्किल स्थिति में

Webdunia
सोमवार, 18 अगस्त 2008 (12:33 IST)
चीन के खिलाफ मुकाबला 2-2 से अनिर्णीत रहने के कारण न्यूजीलैंड को पुरुष हॉकी स्पर्धा में सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ेगा।

एक समय तो न्यूजीलैंड 17 मिनटों में ही 0-2 से पिछड़ गया था। इसके बाद सिमोन चाइल्ड तथा एस. मैक्लेसी ने गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई।

ग्रुप 'ए' में स्पेन 9 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड तथा दक्षिण कोरिया 7-7 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड को अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए विश्व कप विजेता जर्मनी के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

एशियाई खेलों के विजेता कोरिया ने बेल्जियम को 3-1 से हराया। यह उसकी दूसरी जीत थी। उधर ग्रुप 'बी' में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावनाएँ बनाए रखी हैं। यह उसकी चार मैचों में दूसरी जीत है।

मोहम्मद जावेद, शकील अब्बासी तथा सकलेन मोहम्मद ने गोल दागे। यदि गत विजेता ऑस्ट्रेलिया सोमवार को हॉलैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए मंगलवार को हॉलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा।

इस बीच ब्रिटेन और कनाडा का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। ब्रिटेन के 7 अंक हैं और उसे सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे