महिला हॉकी टीम लगाएगी लाल कांटेक्ट लैंस

Webdunia
गुरुवार, 31 जुलाई 2008 (16:25 IST)
महिलाएँ अक्सर सुंदर दिखने के लिए आँखों में विभिन्न रंगों के कांटेक्ट लैंस पहनती है ं, लेकिन फैशन से अलग अब ओलिम्पिक खेलों में इनका उपयोग बीजिंग के धुँआधार वातावरण में ठीक से देखने के लिए किया जाएगा। ब्रिटेन की महिला टीम बीजिंग ओलिम्पिक के दौरान लाल रंग के कांटेक्ट लैंस पहनेंगी।

ऐसा माना जा रहा है कि ओलिम्पिक के दौरान बीजिंग के धुँ ध वाले माहौल में एथलीटों को परेशानी होगी। ऐसे में महिला टीम ने खतरनाक दिखने वाले इन लैंसों के उपयोग का फैसला किया।

' द सन' की रिपोर्ट के अनुसार इन लैंसों की मदद से खिलाड़ियों को हॉकी के मैदान में तेजी से घूमती गेंद को ज्यादा स्पष्ठ तरीके से देखने में मदद मिलेगी। खिलाड़ियों को यह भी फायदा होगा कि ये लैंस धूप से बचाव भी करेंगे। कई बार तेज धूप के कारण भी खिलाड़ियों को परेशानी होती है, लेकिन इससे उन्हें बिना किसी थकावट के अपना प्रदर्शन करने में सहायता मिलेगी।

टीम की गोलकीपर बेथ स्टोरी ने कहा कि वे और उनकी साथी खिलाड़ी हांगकांग के नजदीक मकाऊ में अभ्यास कर रहे हैं। यहाँ का मौसम भी बीजिंग से मिलता जुलता ही है। उल्लेखनीय है कि बीजिंग में पिछले एक सप्ताह से नीला आकाश नहीं दिखा है।

धुँध को कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। कई फैक्ट्रियों को बंद किया गया है। यातायात नियमों में भी परिवर्तन किए गए है। फिर भी इनका कुछ खास असर पर्यावरण पर नहीं दिख रहा है। (नईदुनिया)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?