एक सप्ताह पंजाब में रहेंगे कई बड़े राजनेता

-संजीव शर्मा

Webdunia
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमा चुका है। राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 30 जनवरी को मतदान होगा। जिसके चलते दो दिन बाद सभी दलों का चुनाव प्रचार अंतिम चरण में पहुंच रहा है। जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी रैलियों का आयोजन करने की घोषणा कर दी है। सभी दलों ने पूरे राज्य को कई जोन में बांटकर अपने स्टार प्रचारकों की एक-एक संयुक्त स्थान पर रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया है।

राज्य के सत्तारू़ढ़ शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन, विपक्षी दल कांग्रेस तथा तीसरे मोर्चे ने पूरे प्रदेश को कई जोन में बांटकर रैलियों का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। कांग्रेस के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आगामी 19 जनवरी को यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी राज्य के मोगा व कपूरथला में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। इसके बाद 21 जनवरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने गृह क्षेत्र अमृतसर व लुधियाना में रैलियों को संबोधित करेंगे। बसपा का पूरा दारोमदार पार्टी सुप्रीमों मायावती पर है।

जिसके 21 जनवरी को ही बसपा सुप्रीमों कुमारी मायावती पंजाब के खऱड़ व नवांशहर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। 22 जनवरी को भी मायावती यहां रैलियों को संबोधित करेंगी। इसी दौरान 25, 27 व 28 जनवरी को कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी तीन दिन तक पंजाब में रहकर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल व भाजपा ने भी चुनाव मुहिम को तेज करते हुए चुनावी रैलियों का कार्यक्रम तय कर लिया है। आगामी 22 व 25 जनवरी को गठबंधन द्वारा रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के अलावा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे सिंधिया, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा व स्मृति ईरानी पार्टी प्रत्याशियों के हक में चुनाव प्रचार करेंगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री शरद पंवार, प्रफुल्ल पटेल, पीए संगमा व तारिक अनवर जैसे नेता बतौर स्टार प्रचारक पंजाब में आ रहे हैं। पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के नेतृत्व में बने तीसरे मोरचे के प्रत्याशियों की जीत पक्की करने के लिए ए.बी वर्धन, सुधाकर रेड्डी, गुरदास दास गुप्ता तथा कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से प्रकाश कारत, सीताराम येचुरी, बृंदा कारत, निलोतपाल बासु पंजाब में प्रचार करेंगे।

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव