पंजाब : मलेरकोटला में अफसर बीवियों की जंग

Webdunia
मंगलवार, 17 जनवरी 2012 (23:32 IST)
मुस्लिम बहुल मलेरकोटला में दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों की पत्नियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने सेवानिवृत्त डीजीपी मोहम्मद इजहार आलम की पत्नी फरजाना आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने दो बार की विधायक रजिया सुल्ताना को मैदान में उतारा है। रजिया अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं।

यह विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवारी से ज्यादा दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर बढ़त लेने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दो वर्ष पहले सेवानिवृत्त होने वाले आलम अल सुबह से चुनाव प्रचार में पत्नी का हाथ बंटाने लगते हैं।

पूर्व डीजीपी अपने मतदाताओं के साथ संबंध बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 60 हजार है, जिसमें 58 हजार मुसलमान हैं। वे पंजाब वक्फ बोर्ड के प्रमुख के तौर पर किए गए कार्यों से मतदाताओं को अवगत करा रहे हैं।

अपनी पत्नी के लिए प्रचार करते हुए आलम ने कहा कि पहली बार दो वर्ष पहले जब मैंने वक्फ का कार्यभार संभाला, मैंने घाटे के निकाय को फायदे में बदल डाला। मैंने जब कार्यभार संभाला तब इसकी आय महज 3.63 करोड़ रुपए थी, लेकिन आय अब 19.31 करोड़ रुपए पहुंच गई है। स्नातक एवं गृहिणी फरजाना ने मुस्तफा पर आरोप लगाया कि वह रजिया के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने की खातिर पुलिस मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं।

बहरहाल रजिया ने आलम पर पलटवार करते हुए कहा कि आप जानते हैं कि इस विधानसभा क्षेत्र की बेहतरी के लिए मैंने कितनी कड़ी मेहनत की है। शिअद सभी मोर्चों पर विफल रहा है। रजिया कहती हैं कि मैं लोगों पर विश्वास करती हूं और अच्छी तरह जानती हूं कि वे इस बार भी मुझमें विश्वास जताएंगे। उन्हें यहां से फिर चुनाव जीतने का विश्वास है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, विश्वविख्यात गंगा आरती का स्थान 10 फीट पीछे हटाया गया

Indore: इंदौर में हिन्दू नेता को धमकी, कहा— इसकी गर्दन कौन उतारेगा, केस दर्ज, क्‍या है पूरा मामला?

जियो से जुड़ी CareExpert पहुंची इजिप्ट, लॉन्च करेगी एडवांस्ड नेशनल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?