देश पर बोझ बन गई है कांग्रेस-मोदी

Webdunia
शनिवार, 29 नवंबर 2008 (22:13 IST)
भाजपा नेता एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महँगाई एवं आतंकवाद सहित सभी समस्याओं की जड़ कांग्रेस को बताते हुए लोगों से देश को कांग्रेस से जल्द मुक्ति दिलाने का आह्वान किया है।

मोदी ने शनिवार को यहाँ एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हो रही आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए अब चेतावनी देने एवं बयानबाजी करने का समय नहीं हैं, बल्कि आतंकवाद से निपटने के लिए देश में जल्द एवं ठोस फैसला लेने की जरूरत है।

उन्होंने कहा आज आम नागरिक असुरक्षित नजर आ रहा है। सभी मामलों पर कांग्रेसी बोल रहे हैं, लेकिन महँगाई पर चुप्पी साध रखी है।

उम्र के हिसाब से कांग्रेस अब 125 साल की बुढ़िया के समान हो गई है, जो देश का भाग्य नहीं बदल सकती। देश पर बोझ बन गई है। इससे जितनी जल्दी हो मुक्ति दिलाई जाए, ताकि देश एवं गरीब का भला हो सके।

मोदी ने कहा देश में दो धाराएँ चल रही हैं। एक वोट बैंक की राजनीति की तथा दूसरी विकास की राजनीति की। कांग्रेस पिछले 50 सालों से वोट बैंक की राजनीति कर रही है, जबकि भाजपा विकास की धारा पर चल रही है।

उन्होंने कहा देश के जिस राज्य की जनता ने कांग्रेस को पहचान लिया, उसे वहाँ फिर नहीं घुसने दिया। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस के 50 साल के शासनकाल एवं वसुंधरा राजे के पाँच साल की तुलना करते हुए कहा कि गत पाँच सालों में प्रदेश में विकास की नींव मुख्यमंत्री ने रखी, वह कांग्रेस कई सालों में नहीं रख पाई।

उन्होंने कहा कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता एक महिला को हटाने के लिए मैदान में आए हैं, लेकिन यह महिला पूरी कांग्रेस पर भारी पड़ रही हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 29 नवंबर को, महाराष्‍ट्र और हरियाणा की हार पर होगा मंथन