अहमद हसन ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर की तत्कालीन एसडीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने झूठ बोला कि जनता ने मस्जिद गिराई, एलआईयू जांच रिपोर्ट में नागपाल का नाम नहीं है। मंत्री ने कहा कि यह कहकर कि जनता ने मस्जिद गिराई नागपाल ने पूरे आईएएस कैडर की गरिमा समाप्त कर दी है।
मुख्यमंत्री आवास पर पशुपालन विभाग की कुक्कुट विकास नीति व कामधेनु डेरी प्लांट के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुखयमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में हसन ने दुर्गाशक्ति और मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाली।
हसन ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहां कहा कि एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर दुर्गाशक्ति को निलंबित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तो कहा था कि एलआईयू रिपोर्ट के अलावा जनता और जिलाधिकारी की भी रिपोर्ट उनके पास है। मुख्यमंत्री जनता की रिपोर्ट के आधार पर जनसमस्याएं हल करते हैं।
और क्या कहा हसन ने दुर्गाशक्ति के बारे में... पढ़ें अगले पेज पर...