कांग्रेस में बसती है भ्रष्टाचार की आत्मा-मोदी

Webdunia
मंगलवार, 8 नवंबर 2011 (00:48 IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार की आत्मा कांग्रेस में बसती है और जब तक कांग्रेस को उखाड़ फेंका नहीं जाएगा तब तक भ्रष्टाचार के इस नासूर से देश को मुक्ति नहीं मिलेगी।

भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा के 28वें दिन और गुजरात प्रवास के दूसरे दिन आज यहां जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश से भ्रष्टाचार खत्म ही करना नहीं चाहती, क्योंकि इसकी आत्मा कांग्रेस में है और जब तक कांग्रेस को खत्म नहीं किया जाएगा लोगों को इससे छुटकारा नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि गुजरात भ्रष्टाचार के मामले में किसी के सामने नहीं झुका है और उनके शासनकाल में कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार के जो झूठे आरोप लगाए हैं। उससे वह राज्य में और मजबूत हुए हैं और कांग्रेस जितना कीचड़ फेंक रही है, कमल उतना ही खिल रहा है।

भ्रष्टाचार को दबाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मोदी ने कहा कि इसके दबाने वालों का वो ही हश्र होगा, जो हसन अली का हुआ है। उन्होंने कहा कि लोग उनसे यह पूछ रहे हैं कि जब गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं है तो इस यात्रा का गुजरात में मतलब क्या है। इसके संदर्भ में मोदी ने एक कहानी का उदाहरण देते हुए यह यात्रा गुजरात में इसलिए आई है जिससे यहां की सरकार की आदत न बिगड़े और यह महसूस हो कि उस पर निगरानी रखने वाला भी कोई है।

उन्होंने गुजरात में रथयात्रा को लाने के लिए आडवाणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत ही प्रासंगिक और जरूरी थी। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान के चूरू जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना के राफेल विमान नष्ट होने का राज खुला, दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बताया सच

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, विश्वविख्यात गंगा आरती का स्थान 10 फीट पीछे हटाया गया

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?