पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में छिटपुट हिंसा

Webdunia
शुक्रवार, 19 जुलाई 2013 (19:19 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा, उत्तर 24-परगना और दक्षिण 24-परगना जिलों में तीसरे चरण के पंचायत चुनावों के तहत शुक्रवार को मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा हुई। पहले चार घंटों के दौरान औसतन 25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया ।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव तापस राय ने कहा कि छिटपुट हिंसा को छोड़कर दोपहर तक कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, हमें कुछ स्थानों से, खासतौर पर हावड़ा के अमाटा और पंचला तथा उत्तर 24-परगना जिले के कुछ हिस्सों से छिटपुट हिंसा की खबरें मिल रहीं हैं।

राय ने कहा कि अमाटा और पंचला में कुछ देसी बम फेंके गए। उत्तर 24-परगना जिले में भी हिंसा की मामूली घटनाएं प्रकाश में आईं, जहां कुछ मतदान केंद्रों के सामने बम फेंके गए। इससे मतदान प्रक्रिया थोड़ी देर के लिए बाधित हुई।

पुलिस के मुताबिक दक्षिण 24-परगना जिले के भानगर और कैनिंग में कुछ माकपा एजेंटों की बुरी तरह पिटाई की गई। आयोग के अधिकारियों ने कहा कि पूर्वान्‍ह 11 बजे तक हावड़ा में 26.91 प्रतिशत, उत्तर 24-परगना जिले में 25.10 प्रतिशत और दक्षिण 24-परगना जिले में 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसा होने पर धरना प्रदर्शन करने और सड़कें अवरुद्ध करने की चेतावनी देने वाली माकपा ने शहर में और आसपास कई जगहों पर सड़क मार्ग को रोका। माकपा की प्रदेश समिति के सदस्य नेपाल देब भट्टाचार्य ने आरोप लगाया, कई इलाकों में लोगों को स्वतंत्रतापूर्वक मतदान नहीं करने दिया गया। (भाषा)

Show comments

एमवीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत अंत नहीं, शुरुआत है : उद्धव ठाकरे

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

3 साल में 47% भारतीयों से हो चुकी है वित्तीय धोखाधड़ी, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्या EVM हैक हो सकती है, ECI ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

उज्जैन में बनेगा एयरपोर्ट, भारत सरकार ने दी मंजूरी

EVM फिर घमासान, राहुल गांधी बोले- ब्लैक बॉक्स हैं, किसी को जांच की इजाजत नहीं