भूस्खलन से चार धाम मार्ग बाधित

Webdunia
गुरुवार, 5 जुलाई 2012 (21:29 IST)
उत्तराखंड में जीवनरेखा के रूप में मान्य चार धाम यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ तथा बद्रीनाथ में से दो धाम मार्ग गुरुवार को वर्षा तथा भूस्खलन से प्रभावित हुआ, जिसके चलते इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बद्रीनाथ धाम मार्ग पर गुरुवार सुबह पगलानाला और बिरही के पास भारी वर्षा के बाद भूस्खलन होने से मार्ग पर भारी मलबा आ गया, जिससे मार्ग को बंद करना पड़ा है। दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही को रोकना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, मलबे को हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन के कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। इसी तरह केदारनाथ मार्ग पर बसवारा के पास सड़क पर मलबा आने के चलते मार्ग को बंद करना पड़ा है। हालांकि मलबे को हटाने तथा मार्ग को चालू करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। जल्दी ही मार्ग के चालू होने की उम्मीद है।

बुधवार को भी नालूपानी के पास केदारनाथ मार्ग को बंद करना पड़ा था, लेकिन बाद में मलबे को साफ कर मार्ग को चालू कर दिया गया। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी मध्यम से भारी वर्षा हुई, जिसके चलते कई मार्गों पर पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वर्षा के चलते आज ॠषिकेश, श्रीनगर मार्ग भी केडियाला तथा तोतागाडी के पास बंद करना पड़ा। मलबा साफ करने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में आज वर्षा हुई, जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई।

बंद पड़े मार्गों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है और जल्‍दी ही मार्गों को खोल लिया जाएगा। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

हाथरस मामले में जांच रिपोर्ट में खुलासा, चरणों की धूल पाने की होड़ में गई भक्तों की जान

live : पेपरलीक मामले में राज्यसभा में क्या बोले PM Modi?

मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के बजट में युवाओं पर फोकस, पुलिस- स्कूल में नौकरी के साथ एग्जाम फीस होगी कम

कल्याण बनर्जी ने ओम बिरला को कहा, मैं अपनी वाइफ को NO कह सकता हूं लेकिन आपको नहीं

हादसे के बाद सीएम योगी पहुंचे हाथरस, अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना

More