Hanuman Chalisa

मध्यप्रदेश में 4.64 करोड़ मतदाता

Webdunia
गुरुवार, 25 जुलाई 2013 (16:01 IST)
FILE
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद राज्य में कुल 3 लाख 39 हजार 296 मतदाता और बढ़ गए हैं। पूर्व में मतदाता संख्या 4 करोड़ 61 लाख 09 हजार 993 थी, जो अब बढ़कर 4 करोड़ 64 लाख 49 हजार 289 हो गई है।

गत 15 जनवरी को संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित प्रारूप में मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 59 लाख 41 हजार 791 थी। 7 जून तक इसमें 1 लाख 68 हजार 202 मतदाता जुड़ गए। 7 जून से चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाताओं की संख्या में 3 लाख 39 हजार 296 की वृद्धि हुई है।

इस प्रकार अब प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 44 लाख 82 हजार 954 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 19 लाख 65 हजार 210 हो गई है। 7 जून की स्थिति के अनुसार यह संख्या क्रमश: 2 करोड़ 43 लाख 34 हजार 435 एवं 2 करोड़ 17 लाख 74 हजार 420 थी, वहीं अन्य मतदाताओं की संख्या कम हुई है।

7 जून की स्थिति में अन्य मतदाता 1138 थे, जो अब घटकर 1125 हो गए हैं। पुरुष मतदाताओं के लिंग अनुपात में संक्षिप्त वृद्धि दर्ज हुई है। डेढ़ माह पूर्व (7 जूनः को पुरुष अनुपात 896 था, जो अब 897 हो गया है। महिलाओं का लिंग अनुपात पूर्वानुसार 930 है।

गत 7 जून को पुरुष-महिलाओं का मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रतिशत क्रमश: 99.80 एवं 99.77 प्रतिशत था, जो विशेष फोटो निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के बाद दोनों वर्ग में 99.87 प्रतिशत हो गया है।

वहीं ईपी (इलेक्ट्रोरल पार्टीसिपेशन) का अनुपात 61.22 प्रतिशत से बढ़कर 61.67 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सर्विस वोटर की संख्या 7 जून को 19 हजार 669 थी, जो अब बढ़कर 19 हजार 815 हो गई है।

एनआरआई मतदाता संख्या यथावत 6 है। उल्लेखनीय है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 7 जून को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप के प्रकाशन के बाद 22 जून तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की गई थीं। (भाषा)

कांग्रेस के सनसनीखेज आरोप, मोदी और शाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

नीतीश कुमार पर भड़कीं जायरा वसीम, हिजाब खींचने पर सुनाई खरी-खोटी, कहा, माफी मांगो सीएम

Motorola Edge 70 Launch : पेंसिल से भी पतला 50MP सेल्फी कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, 1000 कैशबैक का ऑफर भी

दिल्ली में बिना PUC कार्ड के नहीं मिलेगा पेट्रोल, BS6 से नीचे के वाहनों के प्रवेश पर बैन

बेटी ने पिता को बताया उसका Boyfriend है और 11 साल से अफेयर है, उसके बाद पिता ने जो कहा वो वायरल है, देखें VIDEO

Goa Nightclub Fire : दिल्ली कोर्ट में पेश हुए लूथरा ब्रदर्स, गोवा पुलिस को मिली 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड

उज्जैन की सभी लैंड पूलिंग योजना पूर्ण रूप से निरस्त, अधिसूचना जारी

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लि. और भारतीय सेना के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

CM योगी की चेतावनी- मिलावटी, नकली खाद बेचने वाले और खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, विभागीय कार्यों में तेजी लाने के निर्देश