दूरियाँ और धुँधले रिश्ते

दूरियाँ इतनी भी ना बढ़ने दें

गायत्री शर्मा
WDWD
यह जीवन बस के सफर की तरह है, जिसमें हर रोज कई लोग मिलते-बिछुड़ते हैं। कोई हमारी आखिरी मंजिल तक हमारे साथ चलता है तो कोई रास्ते में ही हमें अलविदा कह अपने नए सफर की ओर कूच करता है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम उस अजनबी को कितने समय तक याद रख पाते हैं और अपने रिश्तों में ताजगी कायम रख पाते हैं।

दूरियों के साथ-साथ रिश्ते भी धुँधले होते जाते हैं और हमारी स्मृति से वे लोग ओझल होते जाते हैं, जिनके बगैर कभी हम जीने की कल्पना भी नहीं करते थे। यही तो दुनिया की रीत है कि जीवन की इस बस के सफर में जब एक जाएगा, तभी दूसरा उसकी जगह लेगा।

रिश्तों की इस अजीब उलझन व लोगों के आवागमन के इस चक्रव्यूह में आप और मैं नहीं बल्कि हम सभी फँसे है। आज हम केवल उन्हें ही याद रख पाते हैं, जो कितने ही भले-बुरे हों लेकिन हमारे आसपास होते हैं। दूर वालों से तो बस हमारी कभी-कभार मेल-मुलाकातों में दूर की राम-राम ही होती है। बाद में वे अपनी जिंदगी में खुश और हम अपनी जिंदगी में।

दूर वालों की यदि यादें धुँधली होती हैं तो उनसे हमारे गिले-शिकवे भी धुँधले होते जाते हैं। भला जो सामने नहीं है, उससे बैर क्या पालना? यदि इस अर्थ में सोचा जाए तो रोज-रोज के विवादों से दूरियाँ भली हैं परंतु यदि दूसरे अर्थ में सोचा जाए तो कभी-कभी यह दूरियाँ दिलों को पाट देती हैं।

जब हमारे अपनों को हमारी जरूरत होती है, तब हम उनसे इतने दूर होते हैं कि हम उनके थरथराते हाथों व लड़खड़ाते पैरों को सहारा भी नहीं दे सकते हैं। ऐसी दूरियाँ भी भला किस काम की?

हालाँकि आज पैसा सर्वोपरि हो गया है। इसके बगैर जीवन में कोई आनंद नहीं है परंतु यह भी सत्य है कि पैसा प्यार नहीं खरीद सकता, पैसा ममता नहीं ला सकता, यह सिसकती आँखों के आँसू नहीं पोंछ सकता है। यह आपको दे सकता है- माँ की जगह नौकरानी, बच्चों की जगह टीवी आपके अकेलेपन का साथी व हाथों की बजाय रूमाल, जो आपके आँसू पोंछने के काम आएगा।

याद रखें अपनों से दूरियाँ न बनाएँ। हमेशा उनके आसपास रहें ताकि जब वो आपको याद करें आप उनके पास हाजिर हो जाएँ। बड़ों का आशीष व दुआएँ केवल किस्मतवालों को ही नसीब होती हैं बाकी तो तन्हाई व दूरियों में ही अपने जीवन में प्यार का असीम सुख खो देते हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

जानिए कैसे मंगोल शासक अल्तान खान की वजह से शुरू हुई थी लामा परंपरा? क्या है दलाई लामा का इतिहास

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

ग्लूटाथियोन बढ़ाने के लिए इंजेक्शन या दवाइयां खाने से बेहतर है खाएं ये फल और सब्जियां, जानें कुदरती उपाय

सावन मास में शिवजी की पूजा से पहले सुधारें अपने घर का वास्तु, जानें 5 उपाय

सिरदर्द से तुरंत राहत पाने के लिए पीएं ये 10 नैचुरल और स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक्स

सभी देखें

नवीनतम

वेट लॉस में बहुत इफेक्टिव है पिरामिड वॉक, जानिए चौंकाने वाले फायदे और इसे करने का तरीका

इन 7 तरह के लोगों को रोज पीना चाहिए हरी इलाइची का पानी, स्किन से लेकर बॉडी तक के लिए है फायदेमंद

सावन में रचाएं भोलेनाथ की भक्ति से भरी ये खास और सुंदर मेहंदी डिजाइंस, देखकर हर कोई करेगा तारीफ

ऑफिस में नींद आ रही है? जानिए वो 5 जबरदस्त ट्रिक्स जो झटपट बना देंगी आपको अलर्ट और एक्टिव

सुबह उठते ही सीने में महसूस होता है भारीपन? जानिए कहीं हार्ट तो नहीं कर रहा सावधान