रघुरमन! तुम्‍हें शत् शत् नमन्

अशोक चक्र सम्‍मान मेजर दिनेश रघुरमन को

Webdunia
मेजर दिनेश रघुरमन, कैप्‍टन हर्षन, नायब सुबेदार चुन्‍नी लाल और कर्नल विश्‍वनाथ वेणूगोपाल को गणतंत्र दिवस के मौके पर अशोक चक्र से सम्‍मानित किया जाएगा। इन सभी रणबाकुरे जवानों को मरणोपरांत यह सम्‍मान राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल गणतंत्रत दिवस के मौके पर देंगी ।

अशोक चक्र से सम्‍मानित इन जवानों में से एक दिनेश रघुरमन का जन्‍म 6 अप्रैल, 1978 को हुआ। श्री एस.के मूर्ति और श्रीमती माला की इस संतान में बचपन से ही सेना में भर्ती होने की इच्‍छा थी। सो एनडीए की परीक्षा दी और उसमें सफल होने और प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जाट रेजिमेंट की 19वीं बटालियन में शामिल हो गए।

2 अक्‍टूबर, 2007 को मेजर रघुरमन और उनकी टुकड़ी ने जम्‍मु- कश्‍मीर के बारामुला में आतंकवादियों के एक घर में छूपे होने की आशंका पर उन्‍हें ललकारा। रण बाकुरे जवानों को देख भयभीत आतंकवादियों ने गोलाबारी शुरू कर दी।

मेजर रघुरमन अभी आतंवादियों के ठिकाने के पास पहुँचे ही थे कि उन्‍हें उनके साथी आधिकारी की आवाज सुनाई पड़ी, जो गंभीर रूप से घायल हो गया था। अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए मेजर रघुरमन ने एक सच्‍चे सैनिक का फर्ज निभाया और गोलियों की बौछार के बीच उसे बचने के लिए दौड़ पडे़। सूझबूझ और हिम्‍मत के दम पर इस अधिकारी सहित दो अन्‍य घायल सैनिकों की जान बचाई। इस दौरान उन्‍होंने अपने शरीर पर कई गोलियाँ झेलते हुए भी दो आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। मेजर रघुरमन ने होश रहने तक आतंकवादियों को मुकाबला किया और आतंकवादियों को हथियार डालने के लिए मजबूर कर दिया ।

देश में अमन चैन बनाए रखने के लिए भारत माँ के इस सपूत ने अपना बलिदान कर दिया और सेना की सर्वोच्‍च प्रतिष्‍ठा को कायम रखा। त्‍याग, साहस और बलिदान के इस अमर सपूत को शत् शत् नमन्।

Show comments

गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं खाना चाहिए बैंगन? जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

मेडिटेशन करते समय भटकता है ध्यान? इन 9 टिप्स की मदद से करें फोकस

इन 5 Exercise Myths को जॉन अब्राहम भी मानते हैं गलत

क्या आपका बच्चा भी हकलाता है? तो ट्राई करें ये 7 टिप्स

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

Metamorphosis: फ्रांत्स काफ़्का पूरा नाम है, लेकिन मुझे काफ़्का ही पूरा लगता है.