मुहब्बत

Webdunia
शनिवार, 19 सितम्बर 2009 (17:04 IST)
निदा फ़ाज़ल ी

पहले वो रंग थी
फिर रूप बनी
रूप से जिस्म में तब्दील हुई
और फिर
जिस्म से बिस्तर बनकर
घर के कोने में लगी रहती है!
जिस को
कमरे में घुटा सन्नाटा
वक़्त बेवक़्त उठा लेता है
खोल लेता है, बिछा लेता है

एक मुलाकात
नीम तले दो जिस्म अजाने
चमचम बहता नदिया जल
उड़ी-उड़ी चेहरों की रंगत
खुले-खुले जुल्फों के बल
दबी-दबी कुछ गीली साँसें
झुके-झुके से नैन-कमल

नाम उसका... दो नीली आँखें
जात उसकी... रस्ते की रात
मजहब उसका... भीगा मौसम
पता... बहारों की बरसात

कहीं कहीं से
कहीं-कहीं से हर चेहरा तुम जैसा लगता है
तुम को भूल न पाएँगे हम ऐसा लगता है
ऐसा भी इक रंग है जो करता है बातें भी
जो भी इसको पहन ले वो अपना-सा लगता है
तुम क्या बिछुड़े भूल गए रिश्तों की शराफत हम
जो भी मिलता है कुछ दिन ही अच्छा लगता है
अब भी यूँ मिलते हैं हमसे फूल चमेली के
जैसे इन से अपना कोई रिश्ता लगता है
और तो सब कुछ ठीक है, लेकिन कभी-कभी यूँ ही
चलता फिरता शहर अचानक तन्हा लगता है।

फ्रीज़ शॉट
वक़्त ने मेरे बालों में
चाँदी भर दी
इधर-उधर
जाने की आदत कम कर दी
आईना जो करता है
सच कहता है
एक-सा चेहरा मोहरा किस का
रहता है
कभी अँधेरा कभी सवेरा है जीवन
आज और कल के बीच का
फेरा है जीवन
इसी बदलते वक़्त के सहारा में
लेकिन!
कहीं किसी घर में
इक लड़की ऐसी है
बरसों पहले जैसी थी वो
अब भी बिल्कुल वैसी है

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सावन में कढ़ी क्यों नहीं खाते? क्या है आयुर्वेदिक कारण? जानिए बेहतर विकल्प

हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता आइस बाथ, ट्रेंड के पीछे भागकर ना करें ऐसी गलती

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम

सभी देखें

नवीनतम

‘इंतज़ार में आ की मात्रा’ पढ़ने के बाद हम वैसे नहीं रहते जैसे पहले थे

भारत के विभिन्न नोटों पर छपीं हैं देश की कौन सी धरोहरें, UNESCO विश्व धरोहर में हैं शामिल

चैट जीपीटी की मदद से घटाया 11 किलो वजन, जानिए सिर्फ 1 महीने में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

मानसून में चिपचिपे और डैंड्रफ वाले बालों से छुटकारा पाने के 5 आसान टिप्स

क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी स्कूटी की चाबी ले सकती है? जानें कानूनी सच्चाई और अपने अधिकार