आर्थिक मंदी के बावजूद सेन्सेक्स तेजी

Webdunia
रविवार, 2 दिसंबर 2007 (19:06 IST)
आर्थिक विकास दर के नरम पड़ने तथा मुद्रास्फीति की दर बढ़ने के बावजूद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) अप्रभावित रहा और बीते हफ्ते सेन्सेक्स 2.71 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने बताया कि निवेशकों ने मजबूत अंतरराष्ट्रीय रूझान और देश के सबसे बड़े रिणप्रदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक के 16000 करोड़ रुपए के राइट्स निर्गम को मंजूरी दिए जाने सहित कुछ सकारात्मक कारकों पर प्रतिक्रिया दी।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की संभावना ने भी बाजार धारणा पर सकारात्मक असर डाला। फेडरल रिजर्व की बैठक 11 दिसंबर को होनी है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेन्सेक्स समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 19424.99 और 18884.20 अंक के दायरे में रहा और सप्ताहांत में 510.32 अंक का लाभ दर्शाता 19363.19 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत यह 18852.87 था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 154.15 अंक या 2.75 प्रतिशत के उछाल के साथ 5762.75 अंक पर बंद हुआ। पिछले सप्ताहांत यह 5608.60 था।

इस दौरान एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। निक्की 5.32 प्रतिशत कोप्सी 7.51 प्रतिशत स्ट्रेट्स टाइम्स 5.87 प्रतिशत और ताइवान वेटेड 2.93 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

चालू वित्त वर्ष की जुलाई सितंबर तिमाही के दौरान आर्थिक विकास दर गिरकर 8.9 प्रतिशत रह गई। पिछले साल की समान अवधि में यह 10.2 प्रतिशत थी।

कुछ अर्थशास्त्रियों ने हालांकि इस आँकड़े को कमजोर नहीं बताया। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी विश्वास व्यक्त किया है कि आर्थिक विकास दर चालू वर्ष में नौ प्रतिशत के आसपास रहेगी।

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कारोबार का आकार बीएसई में अपेक्षाकृत कम यानी 36923 करोड़ रुपए रहा। पिछले सप्ताहांत यह 38172 करोड़ रुपए था। निफ्टी में कारोबार का आकार अपेक्षाकृत अधिक यानी 92825 करोड़ रुपए रहा। पूर्व सप्ताहांत यह 90437 करोड़ रुपए था। कलकत्ता स्टाक एक्सचेंज ने समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 199.05 अंक की तेजी दर्ज की।

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ सिंह ने बताया दिल्ली सरकार क्‍यों नहीं लेती केंद्रीय सहायता

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

सभी देखें

नवीनतम

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया ऑलटाइम निचले स्तर पर

Petrol Diesel Prices: बजट के बाद क्रूड ऑइल के दामों में आई तेजी, जानें पेट्रोल डीजल के ताजा दाम

नैपी हैं धीरेंद्र शास्त्री, जितनी उनकी उम्र उतने साल मैंने तपस्या की है, ममता कुलकर्णी भड़कीं

गुजरात में खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, 35 घायल, सभी MP के रहने वाले

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास को ब्रेन हैम्ब्रेज का अटैक, लखनऊ रेफर