शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी

Webdunia
गुरुवार, 31 मार्च 2011 (19:04 IST)
बंबई शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच तेजी का सिलसिला लगातार आठवें दिन जारी रहा और सेंसेक्स 155 अंक और चढ़कर 19,445.22 अंक पर पहुँच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पूँजी प्रवाह जारी रहने तथा मजबूत वैश्विक रुख के बीच खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट से सेंसेक्स को बल मिला।

इससे पहले अप्रैल, 2009 के मध्य में सेंसेक्स में इतनी लंबी अवधि तक तेजी का सिलसिला चला था। आठ सत्रों में सेंसेक्स में 1,606.17 अंक या नौ प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है।

बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 155.04 अंक की बढ़त के साथ 19,445.22 अंक पर पहुँच गया। कारोबार के दौरान इसने 19,575.16 अंक के उच्च स्तर तथा 19,284.35 अंक के निचले स्तर को भी छुआ।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46.10 अंक या 0.80 प्रतिशत मजबूत होकर 5,833.75 अंक पर पहुँच गया। कारोबार के दौरान इसने 5,872 अंक के स्तर को भी छुआ।

शुरुआती आँकड़ों के अनुसार, एफआईआई ने कल 739.61 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीद की। 22 मार्च से छह सत्रों में एफआईआई शेयर बाजार में 4,552.20 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं। डेरिवेटिव वर्ग में आज निपटान का अंतिम दिन होने की वजह से भी बाजार को मजबूती मिली।

अमेरिका के बेहतर आर्थिक आँकड़ों की वजह से आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा आकर्षण देखा गया। इसके अलावा एफएमसीजी, रिफाइनरी और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली का जोर रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस टेक्नोलाजी, आईटीसी, टीसीएस, ओएनजीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली ने सेंसेक्स की बढ़त में 150 अंक का योगदान दिया।
टीसीएस का शेयर 2.71 प्रतिशत चढ़ा, जबकि इन्फोसिस में 2.10 प्रतिशत और विप्रो में 1.15 फीसदी की तेजी आई। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

सिंधु जल संधि पर रोक से खुश हुए निशिकांत दुबे, कहा बिना पानी मरेंगे पाकिस्तानी

भारत के जल युद्ध से अब पाकिस्तान में तबाही का खौफ़

LIVE: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद

पहलगाम हमले के बाद उठा सवाल, क्या सीमा हैदर को भी छोड़ना होगा भारत?

Pahalgam Terrorist Attack : कारगिल सरीखे लघु युद्ध हो सकते हैं सीमाओं पर, सेना हमले का जवाब देने की तैयारी में