शेयर बाजार में सुधार, सेंसेक्स का दोहरा शतक

Webdunia
गुरुवार, 1 जनवरी 2009 (17:44 IST)
देश के शेयर बाजारों ने गुरुवार को नववर्ष का स्वागत जोरदार तेजी के साथ किया। महँगाई की दर में लगातार आठवें सप्ताह आई गिरावट से ब्याज दरों में और कमी किए जाने की उम्मीदों के बीच बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स ने 256 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 74 अंक की छलांग लगाई।

महँगाई की दर 20 दिसम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में 0.23 प्रतिशत और घटकर 6.38 प्रतिशत रह गई। महँगाई का यह आँकड़ा चालू वित्तवर्ष का निम्नतम है। विश्लेषक मान रहे हैं कि महँगाई की दर में लगातार आ रही गिरावट से रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था की धीमी पड़ी रफ्तार को गति पकड़ाने के लिए और कदम उठाने में सक्षम होगा। नौ अगस्त 2008 को समाप्त सप्ताह में महँगाई 16 साल के उच्चतम स्तर 12.91 प्रतिशत पर पहुँच गई थी।

विश्व के प्रमुख बाजारों में आज नववर्ष के उपलक्ष्य में अवकाश था। बीएसई और एनएसई ने तेजी के साथ शुरुआत की और यह क्रम कमोबेश अंत तक बना रहा। बीएसई सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में कल के 9647.31 अंक की तुलना में 9720.55 अंक पर मजबूत खुला और इसके मुकाबले नौ अंक घटकर नीचे में 9711.64 अंक तक गिरा और फिर दस हजार की तरफ कदम बढ़ाते हुए 9921.70 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 256.15 अंक अर्थात 2.66 प्रतिशत के लाभ से 9903.46 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई निफ्टी भी सेंसेक्स की तर्ज पर चला। कल के 2959.15 अंक की तुलना में 2963.30 अंक पर मजबूत खुलने के बाद इससे नीचे नहीं गया। ऊपर में 3039.25 अंक तक चढ़ने के उपरांत समाप्ति पर कुल 74.30 अंक अर्थात 2.51 प्रतिशत की बढ़त से 3033.45 अंक पर पहुँच गया।

वर्ष 2008 के दौरान सेंसेक्स में 10640 अंक की भारी गिरावट आई थी। बीएसई के अन्य सूचकांकों में मिडकैप और स्मालकैप में क्रमशः 84.05 तथा 127.30 अंक की बढ़त दर्ज की गई। यह क्रमशः 2.60 तथा 3.46 प्रतिशत की बढ़त से 3319.10 और 3810.41 अंक पर बंद हुए। अन्य सूचकांकों में रियलिटी और धातु में छह-छह प्रतिशत से अधिक और कैपिटल गुड्स में 4.73 प्रतिशत की बढ़त रही। एनएसई का मिडकैप 2.92 प्रतिशत और जूनियर 2.51 प्रतिशत ऊँचे बंद हुए।

कारोबार के दौरान बीएसई में 2560 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 78.16 प्रतिशत अर्थात 2001 में बढ़त 19.26 प्रतिशत अथवा 493 में नुकसान और 66 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 28 फायदे और दो के शेयर नुकसान में रहे।

सेंसेक्स की तीस कंपनियों में सर्वाधिक छलांग आरकॉम के शेयर ने 7.99 प्रतिशत की लगाई। कंपनी का शेयर 18.15 रुपए बढ़कर 245.40 रुपए पर पहुँच गया। सत्यम कम्प्यूटर का शेयर आज लगातार चौथे दिन बढ़ा और 7.17 प्रतिशत अर्थात 12.20 रुपए बढ़कर 182.35 रुपए पर पहुँच गया।

टाटा मोटर्स, विप्रो, एलएंडटी, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, टाटा स्टील जयप्रकाश एसोसिएट्स हिंडाल्को इंडस्ट्रीज. टाटा पावर, टीसीएस लिमिटेड. एसीसी. आईसीआईसीआई बैंक. डीएलएफ, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, भेल, इन्फोसिस और ओएनजीसी के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले पहले बीस कंपनियों के शेयरों में रहे।

घाटे में औषधि कंपनी रैनबैक्सी लैब का शेयर 0.97 प्रतिशत अर्थात 2.45 रुपए गिरकर 249.95 रुपए रह गया। आईटीसी लिमिटेड में 171.40 रुपए पर 0.03 प्रतिशत अर्थात पाँच पैसे की बढ़त रही।

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, विश्वविख्यात गंगा आरती का स्थान 10 फीट पीछे हटाया गया

Indore: इंदौर में हिन्दू नेता को धमकी, कहा— इसकी गर्दन कौन उतारेगा, केस दर्ज, क्‍या है पूरा मामला?

जियो से जुड़ी CareExpert पहुंची इजिप्ट, लॉन्च करेगी एडवांस्ड नेशनल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?